शिमला: कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के बाद रॉबर्ट वाड्रा भी बेटे के जन्मदिन पर शिमला पहुंचे हैं. वाड्रा चंडीगढ़ से रोड से शिमला पहुंचे. शिमला में प्रवेश करने से पहले शोघी बेरियर पर ही उन्हें रोका गया और कोविड की रिपोर्ट की जांच के बाद ही उन्हें शिमला में प्रवेश दिया गया.
इस दौरान सीआरपीएफ के काफी जवान तैनात थे. शोघी बेरियर पर उनका टेम्परेचर चेक किया गया. उसके बाद सीधे वे शिमला के छराबड़ा अपने निजी निवास के रवाना हो गए. प्रियंका वाड्रा दो दिन पहले ही बच्चों के साथ शिमला पहुंची थी.
आज उनके बेटे रेहान वाड्रा का जन्मदिन है. रॉबर्ट वाड्रा रविवार को वापिस दिल्ली लौट जाएंगे. प्रियंका वाड्रा 15 अगस्त को भी शिमला आई थी और 20 अगस्त को वापिस लौट गई थी, लेकिन अब बेटे का जन्मदिन मनाने दोबारा शिमला आई हैं.
बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा का शिमला से करीब 13 किलोमीटर दूर छराबड़ा में आशियाना है. राष्ट्रपति निवास रिट्रीट वाले रास्ते में ही यह स्थान पड़ता है. प्रिंयका ने अपना घर पहाड़ी शैली में बनाया हुआ है.
घर बन जाने के बाद इसकी छत्त को तोड़कर नए सिरे से पूरी पहाड़ी शैली में बनाया गया था. प्रिंयका साल में दो से तीन बार परिवार के साथ छुट्टियां मनाने यहां पर आती हैं.