शिमला: प्रदेश में इन दिनों आपराधिक मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शिमला में भी अब शरारती तत्व देशी कट्टे के साथ आने लगे हैं. राजधानी के एक नशा मुक्ति केंद्र में दबंगों ने देशी कट्टा दिखा कर मारपीट और लूट की वारदात को अंजाम दिया. अंदाजा लगाया जा रहा है कि लूट में शामिल लोग पर्यटक हो सकते हैं.
शोघी के पनोग में चल रहे नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारी मुकुल ठाकुर ने कहा कि दो लोग जबरन अंदर घुसे गन प्वाइंट पर लेने के बाद उससे मारपीट की थी. इसके साथ ही उसकी जेब से जबरदस्ती कैश छीनकर फरार हो गए. इसके साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई.