हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में बंदूक की नोक पर मारपीट और लूट, वारदात में पर्यटकों के शामिल होने का शक

शिमला में भी अब शरारती तत्व देशी कट्टे के साथ आने लगे हैं. राजधानी शिमला के एक नशा मुक्ति केंद्र में दबंगों ने देशी कट्टा दिखा कर मारपीट और लूट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

robbery-on-gun-point-at-shimla-drug-de-addiction-center
फोटो.

By

Published : Jul 17, 2021, 9:51 AM IST

शिमला: प्रदेश में इन दिनों आपराधिक मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शिमला में भी अब शरारती तत्व देशी कट्टे के साथ आने लगे हैं. राजधानी के एक नशा मुक्ति केंद्र में दबंगों ने देशी कट्टा दिखा कर मारपीट और लूट की वारदात को अंजाम दिया. अंदाजा लगाया जा रहा है कि लूट में शामिल लोग पर्यटक हो सकते हैं.

शोघी के पनोग में चल रहे नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारी मुकुल ठाकुर ने कहा कि दो लोग जबरन अंदर घुसे गन प्वाइंट पर लेने के बाद उससे मारपीट की थी. इसके साथ ही उसकी जेब से जबरदस्ती कैश छीनकर फरार हो गए. इसके साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई.

पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एसपी मोहित चावला ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह इस साल का पहला मामला है जब हथियार दिखा कर किसी से मारपीट और लूट की गई हो.

अंदाजा लगाया जा रहा है कि लूट में शामिल लोग पर्यटक हो सकते हैं. इससे पहले भी पर्यटक कुल्लू, मंडी, मनाली में आपराधिक वारदातों में शामिल हो चुके हैं. इसके बाद प्रदेश सरकार ने हिमाचल में हथियार ना लेकर आने के आदेश जारी किए हैं.

ये भी पढ़े: रिज पर पर्यटकों और पुलिस के बीच मास्क पहनने को लेकर बहसबाजी, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details