शिमला: जुन्गा के तहत आने वाले क्षेत्र डूबलू में आज्ञात लूटेरे उप प्रधान पर हमला कर 30 हजार रूपए लूट कर फरार हो गए. बलोग पंचायत के उप प्रधान पूर्णदत अपने परिवार सहित रिश्तेदार के यहां पार्टी में गए थे. परिवार को रिश्तेदारों के घर छोड़कर वापिस अपने घर डूबलू पहुंचे.
दरवाजा खुला रख कर सो रहा था उप-प्रधान, लुटेरे ने पहले गला दबाया...फिर लूटे 30 हजार - robbery in shimla
रात 10:30 बजे करीब जब अपने कमरे में सोए तो दरवाजे में कुंडी लगाना भूल गए. तभी दो अज्ञात व्यक्तियों ने एकदम से कमरे में घुसकर पहले उप प्रधान का गला ही दबा दिया. इस दौरान जब उन्होंने अपने आप को बचने की कोशिश की तो एकदम से अज्ञात व्यक्ति ने बाहर की ओर भागने की कोशिश की.
रात 10:30 बजे करीब जब अपने कमरे में सोए तो दरवाजे में कुंडी लगाना भूल गए. तभी दो अज्ञात व्यक्तियों ने एकदम से कमरे में घुसकर पहले उप प्रधान का गला ही दबा दिया. इस दौरान जब उन्होंने अपने आप को बचने की कोशिश की तो एकदम से अज्ञात व्यक्ति ने बाहर की ओर भागने की कोशिश की.
इस दौरान एक अज्ञात व्य्ति को उप प्रधान ने पकड़ लिया था, लेकिन दूसरे व्यक्ति ने धक्का मारकर उन्हें गिरा दिया. नीचे गिरने से वे बेहोश हो गए. जब उप-प्रधान को होश आया तो तकिए के नीचे रखे 30 हजार रूपए गायब थे. इस दौरान आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन लूटेरे पहले ही भाग गए थे. पड़ोसियों ने लुटेरों को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा. उपप्रधान ने पुलिस थाना ढली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.