हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Roads Repairing in Himachal: सेब सीजन के लिए हिमाचल तैयार! 3.50 करोड़ से सुधरेंगी शिमला की सड़कें - सेब सीजन से पहले सड़कों की मरम्मत

हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन को लेकर प्रदेश सरकार ने कमर कस ली है. सेब सीजन के लिए प्रदेश की सड़कों को जल्द दुरुस्त किया जाएगा. शिमला में 3.50 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों की मरम्मत की जाएगी. पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को सेब सीजन से पहले कार्य पूरे करने के कड़े निर्देश जारी किए हैं. (Roads Repairing for Apple Season in Himachal)

Roads Repairing for Apple Season in Himachal.
हिमाचल में सेब सीजन से पहले सड़कों की मरम्मत पर बैठक.

By

Published : Jun 13, 2023, 1:28 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में अगले माह से सेब सीजन शुरू होने जा रहा है. बागवानों से लेकर प्रदेश सरकार, सभी सेब सीजन की तैयरियों में जुट गए हैं. आगामी सेब सीजन के लिए प्रदेश की सड़कों के रखरखाव एवं अन्य कार्यों की समीक्षा के लिए लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को एक बैठक आयोजित की गई. विक्रमादित्य सिंह ने सभी विभागों को साथ मिलकर सेब सीजन के लिए काम करने के निर्देश दिए.

सेब सीजन से पहले सड़कों की मरम्मत:लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सेब, नाशपाती और प्लम इत्यादि की फसल समय पर मंडियों तक और वहां से आगे बाजार तक आसानी से पहुंचे, इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा सभी तैयारियां समय पर ही पूरी की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि लगभग साढ़े 3 करोड़ रुपये की लागत से शिमला जोन के 5 सर्कल की 14 सड़कों की जल्द मरम्मत की जाएगी, ताकि आढ़ती, लदानी, किसान एवं बागवानों को सेब सीजन के दौरान सेब की ढुलाई में किसी भी तरह की कोई असुविधा या अड़चन का सामना न करना पड़े.

ये सड़कें होगीं जल्द दुरुस्त:पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पराला, रोहड़ू, भट्टाकुफर, सोलन और परवाणु स्थित एपीएमसी मार्किट यार्ड को जोड़ने वाली सड़कों के उचित रखरखाव के भी संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए. एपीएमसी के माध्यम से लगभग 3.48 करोड़ रुपये की राशि पराला मार्किट यार्ड की सड़क के लिए जारी की गई है. इसके अतिरिक्त डिपॉजिट वर्क में भी एपीएमसी से राशि का मामला उठाया गया है, ताकि छिटपुट मरम्मत कार्य समय पर पूर्ण किए जा सकें. सभी डिविजनों में मशीनों की समुचित व्यवस्था की जाएगी.

लैंडस्लाइड की स्थिती के लिए उचित व्यवस्था:पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बरसात के मौसम में लैंडस्लाइड की स्थिति में सड़क यातायात बहाल रखने के लिए सभी मंडलों में मशीनों की समुचित व्यवस्था की जाएगी. पंचायत स्तर की संपर्क सड़कों के रखरखाव के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के समन्वय से खंड विकास अधिकारी के माध्यम से सहयोग लिया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा कि सेब सीजन के लिए अभी लगभग एक माह का समय शेष है और इस अवधि में वे सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं. उन्होंने कहा कि सीजन के दौरान सड़कों के रखरखाव में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सेब सीजन से पहले जुलाई में एक बार फिर इन कामों पर रिव्यू बैठक होगी.

दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों में लगेंगे चेतावनी चिन्ह्: पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सेब उत्पादन क्षेत्र में आने वाली सड़कों में ब्लैक स्पॉट, तीखे एवं संकरे मोड़ और दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों में चेतावनी चिन्ह् लगाए जाएंगे. इसमें पुलिस विभाग की भूमिका भी शामिल रहेगी. बैठक में शिमला, कुल्लू और किन्नौर की मुख्य सड़कों, पंचायत स्तर की संपर्क सड़कों, शिमला व ठियोग बाईपास और छैला सड़क मार्ग विस्तारीकरण को लेकर चर्चा की गई. इसके अलावा ठियोग सहित विभिन्न स्थानों पर कंट्रोल रूम एवं सब कंट्रोल रूम स्थापित करने पर भी चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें:Himachal Apple Crop : इस साल आपको महंगा मिलेगा सेब, वजह परेशान करने वाली है

ABOUT THE AUTHOR

...view details