शिमला:राजधानी में मौसम की मार अब यातायात पर पड़ने लगी है. पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से आज सुबह बालूगंज में सड़क बीच से धंस गयी, जिसके कारण बालूगंज से बस स्टैंड की ओर जाने वाली बड़ी गाड़ियों को वाया तवी मोड़ से चक्कर होकर बस स्टैंड भेजा जा रहा है. वहीं, रूट डायवर्ट होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. वहीं, छात्रों और कर्मचारियों को कॉलेज और ऑफिस जाने में काफी वक्त लग रहा है.
जानकरी के अनुसार बालूगंज में पुलिस गुमटी के पास सड़क बीच से धंस गयी है. जिसके कारण गाड़ी को सड़क से भेजना खतरे से खाली नहीं है, ऐसे में पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है. छोटी गाड़िया ही बालूगंज से बस स्टैंड की तरफ आ रही है. बड़ी गाड़ियां और बसों को तवी मोड़ से चक्कर होकर बस स्टैंड भेजा जा रहा है.