किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद ग्रामीण क्षेत्रो में सड़के बंद हो गई थी, जिसके बाद विभाग की ओर से सड़कों को बहाल कर दिया गया था. वहीं, मौसम साफ होते ही बर्फ के पिघलने से जगह-जगह सड़कों पर पहाड़ियों से मलवा गिर रहा है और सड़के एक बार फिर बंद हो रही है.
किन्नौर में PWD की तरफ से सड़क बहाली का कार्य जारी, पर्यटक कर रहे कल्पा का रूख
बर्फबारी के बाद ग्रामीण क्षेत्रो में बर्फ के पिघलने से जगह-जगह सड़कों पर पहाड़ियों से मलवा गिर रहा है और सड़के एक बार फिर बंद हो रही है. कल्पा व उसके आसपास के इलाकों को मशीनों की सहायता से संपर्क मार्गो को खोला जा रहा है.
जिला के पर्यटन स्थल कल्पा मे सड़क के ऊपरी तरफ से मलवा गिरने से सड़क बंद हो रही है,जिससे पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से मंगलवार को कल्पा समेत कई अन्य स्थलों पर सड़कों से मलवा हटाने के लिए बड़ी-बड़ी मशीनों की सहायता से काम किया जा रहा है, जिससे पर्यटकों व स्थानीय लोगों को आवाजाही में परेशानियों से दूर रखा जाए.
इन दिनों पर्यटन स्थल कल्पा के होटलों में पर्यटकों के आने से होटल व्यवसायियों के व्यापार में एक बार फिर चार चांद लग गए है और बर्फ की सफेद चादर में पर्यटक खूब लुत्फ उठा रहे हैं. किन्नौर में बर्फबारी के बाद लगातार सड़को पर पहाड़ी से चट्टाने गिर रही है और मौसम के साफ होते ही सड़कों पर मलवा गिरने से लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग समय-समय पर सड़क बहाली करने का काम कर रहा हैं.