हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लखोटी में क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू, 5 लाख की राशि स्वीकृत - shimla news

बीते कई महीनों से अवरूद्ध पड़ा जनेडघाट- डूब्लु -गौड़ा मार्ग का निर्माण कार्य एक बार फिर से शुरू हो गया है. क्षतिग्रस्त हुई सड़क के निर्माण कार्य के लिए करीब पांच लाख की राशि स्वीकृत की गई है. सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग जुन्गा गुरमेल चंद ने इसकी पुष्टि की है.

construction site
construction site

By

Published : Jun 29, 2020, 3:26 PM IST

शिमला:जिला की जनेडघाट पंचायत दो विधानसभा क्षेत्र के तहत आती है. जिस वजह से इस क्षेत्र के लोगों को आए दिन अपनी समस्याओं को लेकर दो चार होना पड़ता है. इस पंचायत का जनेडघाट- डूब्लु -गौड़ा मार्ग लखोटी के पास बीते काफी महीनों से क्षतिग्रस्त हुआ पड़ा था.

अब सड़क निर्माण कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो गया है. क्षतिग्रस्त हुई सड़क के निर्माण कार्य के लिए करीब पांच लाख की राशि स्वीकृत की गई है. बता दें कि लखोटी गांव के पास यह सड़क भूमि कटाव होने कारण अवरूद्ध हो गई थी. कसुम्पटी निर्वाचन की पूर्व भाजपा प्रत्याशी विजय ज्योति सेन और भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र भोटका ने जानकारी देते हुए कहा कि सड़क के दोनों ओर निजी भूमि होने के कारण काफी दिनों से सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई थी. जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी पेश आ रही थी.

इनका कहना है कि लोगों की इस जायज समस्या को प्रभावी ढंग से उठाया गया और सरकार की ओर से इस कार्य के लिए धनराशि स्वीकृत की गई. सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग जुन्गा गुरमेल चंद ने इसकी पुष्टि भी की है.

उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़क पर क्रेटवायर का डंगा लगाया जा रहा है, जिससे शीघ्र की वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित हो सके. समाज सेवी महेश इंद्र ठाकुर, पूर्व सदस्य बीडीसी वंदना धीमान सहित अनेक लोगों ने क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत के लिए पांच लाख स्वीकृत करने के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया गया है.

पढ़ें:पुरानी चीजों से घर सजाने का बेहतरीन उपाय, वेस्ट से तैयार किया सजावटी मटेरियल

ABOUT THE AUTHOR

...view details