शिमला:राजधानी शिमला में बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. शहर में सुबह से ही गाड़ियां कम चलीं. इसके कारण लोगों को पैदल ही जाना पड़ा. इसके अलावा ज्यादा परेशानी आईजीएमसी इलाज के लिए जाने वाले लोगों को उठानी पड़ी.
बर्फबारी ने रोकी राजधानी की रफ्तार, सड़कें बंद होने से अस्पतालों में मरीजों की संख्या रही कम
शिमला में बुधवार सुबह से ही गाड़ियां कम चलीं इसके कारण लोगों को पैदल ही जाना पड़ा. इसके अलावा ज्यादा परेशानी आईजीएमसी इलाज के लिए जाने वाले लोगों को उठानी पड़ी.
शिमला में सड़कें बंद
वहीं, बर्फबारी के कारण ऊपरी शिमला के रास्ते बंद रहे. इसके कारण ऊपरी शिमला को जाने वाली बसें लक्कड़ बाजार में ही खड़ी रहीं. बर्फबारी के कारण ज्यादातर रास्ते बंद होने से आईजीएमसी में मरीजो की संख्या भी कम ही रही. इसके चलते मरीजों के लिए लगाए गए बेड भी खाली नजर आए.
ये भी पढ़ें: खबरां पहाड़ां री: शिमला रे नवबहार च स्किड होई HRTC री बस