शिमला/रामपुर: रामपुर से कुल्लू जिला को जोड़ने वाली सड़क भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गई है. जिस कारण निरमंड खंड की 26 पंचायतों को लाभान्वित करने वाली वजीर बावड़ी-निरमंड सड़क एक बार फिर से बाधित हो गई है.
बता दें कि वजीर बावड़ी-निरमंड सड़क पर पहाड़ी से अचानक भूस्खलन का दौर शुरू हो गया और मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बाधित हो गया है. भूस्खलन के कारण मार्ग पर लगे डंगे ध्वस्त हो गए हैं. हालांकि, लोक निर्माण विभाग ने दो मशीनें और 40 मजदूर सड़क बहाल करने के लिए तैनात किए हैं, लेकिन बार-बार हो रहे भूस्खलन के कारण मार्ग को बहाल करने में परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं.