शिमला:आईजीएमसी के पास सर्कुलर रोड पर चलती बस में ड्राइवर को अचानक चक्कर आ गया. इस दौरान बस में सवार सवारियां बाल-बाल बस गई. वहीं, बस की टक्कर से 6 गाड़ियां क्षतिगस्त हुई हैं. गनीमत रही कि यहां पर एक बहुत बड़ा हादसा टल गया. बता दें कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.
शुक्रवार को निजी बस संजौली से सवारियां लेकर लक्कड़ बाजार की तरफ आ रही थी तभी आईजीएमसी के गेट के पास ही ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया. ऐसे में सवारियों के बीच अफरा तफरी मच गई और सवारियों ने चीखें मारनी शुरू कर दी. अनियंत्रित बस ने 6 गाड़ियों को टक्कर मार दी. हादसा होते ही एकदम मौके पर लोग एकत्रित हो गए. तभी इसकी सूचना पुलिस को दी गई.