हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर के ननखड़ी में पिकअप हुई दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत, 2 घायल - ननखड़ी

जिला शिमला के रामपुर उपमंडल के ननखड़ी में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

By

Published : Jun 13, 2019, 9:19 PM IST

रामपुर बुशहर: जिला शिमला के रामपुर उपमंडल के ननखड़ी में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

जानकारी के अनुसार, ननखड़ी के अंतर्गत आने खमाड़ी में एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना के वक्त वाहन में चार लोग सवार थे. हादसे में दो लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

मृतकों की पहचान सुरेन्द्र कुमार उर्फ पप्पू (33) पुत्र मदन लाल निवासी घागरी, यशपाल (45) पुत्र कमल सिंह निवासी करौली के रूप में हुई है. जबकि घायलों में सौरभ (16) पुत्र यशपाल निवासी करौली कॉमेडी और सुभाष (20) पुत्र मोहन लाल निवासी घागरी शामिल हैं.

जानकारी देते डीएसपी रामपुर अभिमन्यु

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details