हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में कार पलटी, 6 लोग घायल, एक शिमला आईजीएमसी रेफर

कुल्लू के आनी में मंगलवार रात को कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए. एक घायल को गंभीर होने के कारण प्रदेश के सबसे बडे़ अस्पताल आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है.

कुल्लू में कार पलटी
कुल्लू में कार पलटी

By

Published : Feb 15, 2023, 9:25 AM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के उपमंडल आनी के कंडूगाड़ में देर रात को एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वहीं, सड़क दुर्घटना में 6 लोग घायल हो गए. इनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर है, जिसे अब आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर कर दिया गया है.आनी पुलिस की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

राहगीरों ने बाहर निकालकर पहुंचाया अस्पताल:मिली जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार (एचपी 35-1761) आनी से पोखरी जा रही थी. इसी दौरान कंडूगाड़ के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिसमें सवार 6 लोग घायल हो गए. राहगीरों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए कुछ घायलों को खाई से बाहर निकाला और उन्हें निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया.वहीं, इसी दौरान 108 एंबुलेंस भी पहुंच गई और घायलों को अस्पताल लेकर गई.

एक शिमला आईजीएमसी रेफर:हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. एसडीएम आनी नरेश शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि 6 लोग घायल हुए हैं और एक को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि हादसे में घायल लोग कंडूगाड से करीब 3 किलोमीटर दूर बगीचा के रहने वाले हैं.

हादसे में यह हो गए घायल:हादसे में यश पाल पुत्र टेक चंद 29 वर्ष, ऐंजल पुत्री यश पाल 7 वर्ष, रवि पुत्र वेगा नंद 20 वर्ष, पविन्दर पुत्र मंगल चंद 27 वर्ष, कुशाल पुत्र अमर चंद 35 वर्ष, विकी पुत्र किशोरी लाल 17 वर्ष निवासी बगीचा, पोखरी और टिप्पर गांव शामिल हैं. डीएसपी रविंद्र नेगी ने बताया कि कार दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और घायलों का इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details