किन्नौर: जिला के पूह-काजा राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 पर रिस्पा झूला रेताखान के समीप एक गाड़ी सतलुज नदी में जा गिरी. गाड़ी में सवार पांच लोगों में से 2 की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. घायलों को पीएचसी स्कीबा में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. दोनों मृतक किन्नौर के ही जानी गांव के रहने वाले हैं. दोनों मृतकों की उम्र 35 साल है.
किन्नौर में सतलुज में गिरी गाड़ी, 2 की मौत...3 घायल - किन्नौर में सड़क हादसा
बोलेरो कैंपर गाड़ी स्किबा से ठंगी जा रही थी. इसी दौरान चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी सड़क मार्ग से लगभग 150 फुट नीचे सतलुज नदी के किनारे जा गिरी.
जानकारी के मुताबिक बोलेरो कैंपर गाड़ी स्किबा से ठंगी जा रही थी. इसी दौरान कैंपर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी सड़क मार्ग से लगभग 150 फुट नीचे सतलुज नदी के किनारे जा गिरी. गाड़ी के इतनी ऊपर से गिरने से गाड़ी पूरी तरह चकनाचूर हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही मूरंग पुलिस स्टेशन से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को पीएचसी स्किबा पहुंचाया. प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपए और घायलों को 5-5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.