हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जुब्बल में बोलेरो कैंपर-कार में जोरदार टक्कर, 5 घायल - रोहड़ू अस्पताल

उपमंडल रोहडू के जुब्बल में गुरुवार सुबह दो गाड़ियों में जोरदार टक्कर हुई. हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज रोहडू़ अस्पताल में चल रहा है.

road accident

By

Published : Mar 14, 2019, 2:29 PM IST

शिमला: उपमंडल रोहडू के जुब्बल में गुरुवार सुबह दो गाड़ियों में जोरदार टक्कर हुई. हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज रोहडू़ अस्पताल में चल रहा है.जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह तहसील जुब्बल मेंपटसरीके पास रोहड़ू हाटकोटी सड़क पर एक बोलेरो कैंपर और आल्टो कार में टक्कर हुई. सड़क दुर्घटना मेंआल्टो कार में बैठे तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.
हादसे में घायल लोगों में सरदाररागटा गांव मंढोल तहसील जुब्बल उम्र 46 साल, भगत सिंह गांव मंढोल उम्र 70, शारुल उम्र 15 और दूसरी गाड़ी बोलेरो कैंपर में बैठे कैलाश गांव खशाधार तहसील चड़गांव उम्र 43 साल, विपन गांव झारडी तहसील बड़सर जिलाहमीरपुर उम्र25साल सभी घायल हुएहैं जिनको इलाज के लिए रोहड़ू अस्पताल ले जाया गया है.एसपी ओमापति जंवाल ने मामले की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details