शिमलाःरोहड़ू उपमंडल में सनदासु से 1 किलोमीटर आगे खटोच ढांक के पास युवकों की मारुति कार खाई में गिर गई. हादसों में चिड़गांव के रहने वाले दो युवकों की मौत हो गई.
हादसा देर रात का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक चिड़गांव से संदासु की ओर जा रहे थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में एक युवक रोहल और दूसरा युवक लडोट का है. हालांकी हादसे के कारण का पता नही चल पाया है. हादसा इतना जबरदस्त था की कार के परखच्चे उड़ गए. कार में रखा सारा सामान बाहर बिखरा हुआ पड़ा था.
पढ़े:-ऐतिहासिक फैसला: ट्रांसजेंडर युवती को एनसीसी में जाने की अनुमति