हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डाक विभाग में उत्कृष्ट कार्य के लिए लाहौल-स्पीति की रिंचेन को मिला मेघदूत पुरस्कार - Himachal Pradesh hindi news

उत्कृष्ट कार्य के लिए लाहौल स्पीति की रिंचेन को मेघदूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वर्ष 1984 में शुरू किए गए इन पुरस्कारों के तहत विजेता को 21000 रुपये की नकद राशि, स्वर्ण पदक और एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है.

रिंचेन
रिंचेन

By

Published : Dec 15, 2020, 7:38 PM IST

शिमला:उत्कृष्ट कार्य के लिए लाहौल स्पीति की रिंचेन को मेघदूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मेघदूत पुरस्कार 2020 का वितरण समारोह नई दिल्ली में संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद की अध्यक्षता एवं संचार राज्य मंत्री संजय धोत्रे की उपस्थिती में संपन्न हुआ.

डाक विभाग में उत्कृष्ट कार्य के लिए मेघदूत पुरस्कार

जानकारी देते हुए चीफ पोस्ट मास्टर जनरल शिमला ने कहा कि मेघदूत पुरस्कार डाक विभाग में उत्कृष्ट कार्य को मान्यता प्रदान करते हैं. वर्ष 1984 में शुरू किए गए इन पुरस्कारों के तहत विजेता को 21000 रुपये की नकद राशि, स्वर्ण पदक और एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है.

चीफ पोस्ट मास्टर जनरल ने कहा कि डाक विभाग जैसे सेवा प्रदाता के लिए कर्मचारी ही मूल्यवान परिसंपत्ति और उसकी सफलता की कुंजी है. मेघदूत पुरस्कार के माध्यम से कर्मचारी के उत्कृष्ट कार्य निष्पादन को मान्यता देने से सभी कर्मचारियों को भी अपने कार्य का स्तर बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है.

लाहौल-स्पीति की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उत्कृष्ट कार्य

रिंचेन विभागीय डाक रनर हल, फलदर, फुल-लाइन, काजा हिमाचल प्रदेश को वर्ष 2020 के लिए सर्वोत्कृष्ट महिला कर्मचारी के नाते मेघदूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया. लाहौल-स्पीति की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का हवाला देते हुए रिंचेन की सत्यनिष्ठा सेवा को सराहा और सभी कर्मचारियों के लिये प्रेरक माना.

ये भी पढ़ें: मशाल यात्रा के साथ 'बूढ़ी' दिवाली का आगाज, इस बार कम दिखी भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details