हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फिर धंसने लगा शिमला का ऐतिहासिक रिज मैदान, गेयटी थिएटर के सामने भी आई दरारें

ऐतिहासिक रिज मैदान भारी बरसात के कारण फिर धंस गया है. नगर निगम शिमला ने मरम्मत के लिए किया 35 लाख का बजट बनाया है. जल्द ही रिज मैदान पर अटल जी की प्रतिमा भी लगाई जाएगी जिसके लिए निरीक्षण किया जा चुका है.

ridge shimla

By

Published : Aug 17, 2019, 6:32 PM IST

शिमलाः राजधानी के ऐतिहासिक रिज मैदान पर खतरा मंडराने लगा है. बीते कई दिनों से हो रही बारिश से गेयटी थियेटर के सामने रिज मैदान का एक हिस्सा धंस गया है. यहां पर बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं. दरारें लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा भी हो सकता है. इसके साथ ही नीचे तिब्बती मार्किट भी है और यहां भी दिनभर लोगों की काफी आवाजाही रहती है.

वहीं नगर निगम शिमला हर साल इन दरारों को भरने के लिए लीपापोती ही करता आया है. बीते वर्ष भी यहां दरारें आई थीं लेकिन, निगम ने इन दरारों को भर दिया था. अब दोबारा ठीक उसी जगह पर फिर से दरारें पड़ गई हैं और इस जगह पर नगर निगम शिमला द्वारा लगाई गई रेलिंग भी काफी धंस गई है.

वीडियो

ये भी पढे़ें -नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की सर्जीकल स्ट्राइक, चिट्टे के मामले में 35 छात्र पहुंचाए थाने

शनिवार को नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने भी अधिकारियों के साथ रिज मैदान पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया साथ ही अधिकारियों को इसकी मरम्मत के निर्देश जारी किए.

बता दें कि नगर निगम ने इसकी मरम्मत के लिए 35 लाख का बजट तैयार किया है और अब बरसात के बाद इस हिस्से को ठीक किया जाएगा. महापौर ने कहा कि इसी जगह पर अटल जी की प्रतिमा भी लगाई जानी है और इसका निरीक्षण पहले ही किया जा चुका है.

ये भी पढे़ें -स्कूली बच्चों की मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, अकेले लड़के पर 4-5 लड़कों ने की लात-घूसों की बारिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details