शिमला: हिमाचल को देश की पसंदीदा पर्यटन स्थल बनाने के लिए प्रदेश सरकार अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रही है. यह बात मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक कही. बैठक के दौरान मौजूदा समय में प्रस्तावित और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई.
इस दौरान उन्होंने प्रदेश में विभिन्न प्रस्तावित पर्यटन परियोजनाओं की समीक्षा की और कहा कि प्रदेश में कई स्थानों में सुन्दर प्राकृतिक स्थल हैं, जिन्हें पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा सकता है. मुख्य सचिव ने पर्यटन विभाग को निर्देश दिए कि वह प्रदेश के हर उस स्थल को विकसित करे, जहां पर पर्यटकों के आने की संभावना है साथ ही विभाग यह सुनिश्चित करें कि वह स्थल प्रत्येक पर्यटक के लिए पसंदीदा स्थान बन सके.
प्रदेश में साहसिक पर्यटक स्थान विकसित करने के लिए डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने सम्बन्धित अधिकारियों को ऐसे स्थलों को चिन्हित करने के निर्देश दिए, जहां स्कीइंग और पैराग्लाइडिंग जैसे साहसिक खेलों की संभावनाएं हो. उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को बुलाह कटारू को पर्यावरण पर्यटन की दृष्टि से और आस-पास के क्षेत्रों को स्कीइंग स्थल के रूप में विकसित करने के लिए निर्देश भी दिए हैं.