हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सहासिक पर्यटन स्थलों को विकसित करेगी सरकार, पर्यटक ले सकेंगे पैराग्लाइंडिंग और स्कीइंग का मजा - मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी

हिमाचल को पसंदीदा पर्यटन गंतव्य बनाने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से भरसक प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्य सचिव ने पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित बैठक में हिस्सा लिया.

पर्यटक ले सकेंगे पैराग्लाइंडिंग और स्कीइंग का मजा

By

Published : Oct 19, 2019, 11:07 AM IST

Updated : Oct 19, 2019, 11:30 AM IST

शिमला: हिमाचल को देश की पसंदीदा पर्यटन स्थल बनाने के लिए प्रदेश सरकार अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रही है. यह बात मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक कही. बैठक के दौरान मौजूदा समय में प्रस्तावित और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई.

इस दौरान उन्होंने प्रदेश में विभिन्न प्रस्तावित पर्यटन परियोजनाओं की समीक्षा की और कहा कि प्रदेश में कई स्थानों में सुन्दर प्राकृतिक स्थल हैं, जिन्हें पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा सकता है. मुख्य सचिव ने पर्यटन विभाग को निर्देश दिए कि वह प्रदेश के हर उस स्थल को विकसित करे, जहां पर पर्यटकों के आने की संभावना है साथ ही विभाग यह सुनिश्चित करें कि वह स्थल प्रत्येक पर्यटक के लिए पसंदीदा स्थान बन सके.

प्रदेश में साहसिक पर्यटक स्थान विकसित करने के लिए डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने सम्बन्धित अधिकारियों को ऐसे स्थलों को चिन्हित करने के निर्देश दिए, जहां स्कीइंग और पैराग्लाइडिंग जैसे साहसिक खेलों की संभावनाएं हो. उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को बुलाह कटारू को पर्यावरण पर्यटन की दृष्टि से और आस-पास के क्षेत्रों को स्कीइंग स्थल के रूप में विकसित करने के लिए निर्देश भी दिए हैं.

डॉ. बाल्दी ने कहा कि डिवेलपर्स को राज्य में विभिन्न रोपवे के कार्यों को जल्द शुरु करने के साथ ही निर्धारित समया में पूरा करने के निर्देश भी दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि 'नई राहें नई मंजिलें' योजना के तहत चांशल क्षेत्र को स्कीइंग गंतव्य के रूप में विकसित करने के लिए एकीकृत योजना बनाने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि बैठक में पौंग बांध जलाश्य में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए वार्षिक पक्षी महोत्सव आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा गया है. वहीं, बैठक के दौरान डॉ. बाल्दी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की विभिन्न पर्यटन परियोजनाओं के विकास पर नाचन में 2.82 करोड़ और जंजैहली में 2.50 करोड़ रूपये खर्च किए गए हैं.

जिला मंडी को अध्यात्मिक गंतव्य के रूप में विकसित करने के लिए डॉ. बाल्दी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिन्हित स्थान पर शिवधाम का कार्य जल्द ही शुरू किया जाए. वहीं बैंटनी कैसल शिमला के कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए बाल्दी ने बताया कि यह स्थान वास्तविक रूप से पर्यटन आधारित म्यूजियम के रुप में विकसित किया जाएगा. बैठक के दौरान मनाली के बडाग्रां को लाईट और साउंड शो आयोजित करने वाले गंतव्य के रूप में विकसित करने पर चर्चा की गई.

Last Updated : Oct 19, 2019, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details