शिमला: बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि राज्य सरकार मंडी शहर में शिव धाम विकसित करेगी, जहां 12 ज्योर्तिलिंग स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि गंगा आरती की तरह यहां ब्यास आरती का भी शुभारंभ किया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी अतिरिक्त आकर्षण प्राप्त होंगे. उन्होंने कहा कि इस परियोजना की तीन महीने के भीतर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाएगी और इस साल नवंबर महीने तक निविदाएं भी आमंत्रित की जाएंगी.
सीएम जयराम ने कहा कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा मां चिन्तपूर्णी में अतिरिक्त सुविधाएं विकसित करने के लिए प्रसाद योजना के तहत 27.18 करोड़ रुपये सैद्धांतिक तौर पर स्वीकृत किए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस परियोजना में कुछ और पहलु जोड़कर विभाग ने इसके लिए 45.06 करोड़ रुपये की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाकर स्वीकृति के लिए भेजी है.
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 153 एकड़ भूमि अधिग्रहण करने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. मंडी जिले में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण कि लिए भी ‘ओएलएस सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हवाई सेवाएं बढ़ाने की दृष्टि से छह होली पोर्ट बनाए गए हैं और शिमला व मनाली होली पोर्ट का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 64 हैलीपैड कार्य कर रहे हैं और प्रदेश के विभिन्न भागों में 11 और हैलीपैड बनाने की प्रक्रिया जारी है.