हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटन विभाग के कार्यों पर CM ने की समीक्षा, करोड़ों की लागत से विकसित होंगे ये टूरिस्ट प्लेस - prasad yojna

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को पर्यटन विभाग के कार्यों पर समीक्षा बैठक की. बैठक दौरान सीएम ने कहा कि प्रकृति ने हिमाचल प्रदेश को विपुल प्राकृतिक वैभव से नवाजा है, जिसका पर्यटन की दृष्टि से पूर्ण दोहन किए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेगें और प्रदेश आर्थिक दृष्टि से भी स्वावलम्बी बनेगा.

बैठक की अध्यक्षता करते सीएम जयराम ठाकुर.

By

Published : Jul 8, 2019, 10:34 PM IST

शिमला: बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि राज्य सरकार मंडी शहर में शिव धाम विकसित करेगी, जहां 12 ज्योर्तिलिंग स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि गंगा आरती की तरह यहां ब्यास आरती का भी शुभारंभ किया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी अतिरिक्त आकर्षण प्राप्त होंगे. उन्होंने कहा कि इस परियोजना की तीन महीने के भीतर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाएगी और इस साल नवंबर महीने तक निविदाएं भी आमंत्रित की जाएंगी.

वीडियो.

सीएम जयराम ने कहा कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा मां चिन्तपूर्णी में अतिरिक्त सुविधाएं विकसित करने के लिए प्रसाद योजना के तहत 27.18 करोड़ रुपये सैद्धांतिक तौर पर स्वीकृत किए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस परियोजना में कुछ और पहलु जोड़कर विभाग ने इसके लिए 45.06 करोड़ रुपये की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाकर स्वीकृति के लिए भेजी है.

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 153 एकड़ भूमि अधिग्रहण करने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. मंडी जिले में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण कि लिए भी ‘ओएलएस सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हवाई सेवाएं बढ़ाने की दृष्टि से छह होली पोर्ट बनाए गए हैं और शिमला व मनाली होली पोर्ट का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 64 हैलीपैड कार्य कर रहे हैं और प्रदेश के विभिन्न भागों में 11 और हैलीपैड बनाने की प्रक्रिया जारी है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांगड़ा में ग्रामीण हाट और चंबा जिला के भलई माता मंदिर में आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर के निर्माण के लिए चार-चार करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं और सोलन जिला के क्यारी घाट में 24 करोड़ रुपये की लागत से एक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मशाला में 150 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन रोप-वे प्रोजेक्ट का कार्य प्रगति पर है, जबकि 289 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किए जाने वाले आदि हिमानी-चामुंडा रोप-वे के लिए वन स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है. उन्होंने कहा कि 94.19 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले भुंतर-बिजली महादेव रोपवे के लिए सर्वेक्षण करवा लिया गया है और 340 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किए जाने वाले पलचन-रोहतांग राज्जू मार्ग के लिए आवश्यक हिस्सा राशि जमा कर दी गई है.

प्रदेश में चल रही सभी पर्यटन परियोजनाओं के कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे हिमाचल प्रदेश जल्द ही पर्यटकों का सबसे पसंदीदा पर्यटन गंतव्य बन सकेगा. उन्होंने शिमला लाईट एंड साउंड शो शुरू करने पर भी बल दिया, ताकि और अधिक पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details