हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में मंत्री सुरेश भारद्वाज ने दिए आदेश, जल्द भरे जाएं रिक्त पद - हिमाचल प्रदेश न्यूज

सहकारिता विभाग के तहत को को-ऑपरेटिव सोसाइटियों और बोर्डों में बड़ी संख्या में पद रिक्त पड़े हैं. ऐसे में मंत्री सुरेश भारद्वाज ने ने सहकारिता विभाग की मीटिंग के दौरान इन पदों को जल्द भरने के निर्देश दिए.

Cooperative Department Shimla News, सहकारिता विभाग शिमला न्यूज
फोटो.

By

Published : Feb 22, 2021, 10:11 PM IST

शिमला:सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने विभाग में रिक्त पड़े पदों को जल्द भरने के निर्देश दिए. सहकारिता विभाग के तहत को को-ऑपरेटिव सोसाइटियों और बोर्डों में बड़ी संख्या में पद रिक्त पड़े हैं. ऐसे में मंत्री ने सहकारिता विभाग की मीटिंग के दौरान इन पदों को जल्द भरने के निर्देश दिए.

इसके अलावा पदोन्नति के मामलों में न्यायालय के आदेशानुसार कार्रवाई करने को भी कहा. सुरेश भारद्वाज ने प्रदेश की सभी सभाओं के चुनाव निर्धारित समय के भीतर नियमानुसार पूर्ण करने को कहा.

आईसीडीपी योजनाओं की समीक्षा करने के निर्देश

उन्होंने विभाग में रिक्त पड़े पदों को जल्द भरने के निर्देश भी दिए और सहकारिता मंत्री ने सभी सभाओं का कंप्यूटरीकरण करने, टैक्स क्रेडिट योजना को पूरा करने और आईसीडीपी योजनाओं की समीक्षा करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने आईसीडीपी की योजना को लेकर जारी कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि सभी योजनाओं को निर्धारित अवधि में पूरा करने के लिए समय-समय पर समीक्षा की जानी चाहिए.

'अनियमितता होने पर समय पर इसका पता लगाया जा सके'

उन्होंने अधिकारियों को ऋण वसूली के लंबित मामले जल्द निपटाने के आदेश दिए और शहरी सहकारी बैंकों की समीक्षा करने को भी कहा. उन्होंने कहा कि सहकारी बैंकों में ऐसी प्रणाली विकसित की जानी चाहिए. जिससे उनके काम की निरंतर समीक्षा हो, ताकि किसी प्रकार की अनियमितता न हो और किसी तरह की अनियमितता होने पर समय पर इसका पता लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें-सुरेश कश्यप का दावा: रिपीट होगी भाजपा सरकार, जयराम ठाकुर ही बनेंगे सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details