शिमला:प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में आज नॉन बोर्ड कक्षाओं के छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. स्कूल की ओर से अभिभावकों को उनके बच्चों का रिपोर्ट कार्ड व्हाट्सएप के माध्यम से भेज दिया गया है. वहीं कुछ एक अभिभावकों ने स्कूल आकर अपने बच्चों का रिपोर्ट कार्ड लिया है. प्रदेश के स्कूलों में पहली कक्षा से लेकर 8वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट किया गया है.
5 अप्रैल से शुरू होगी दाखिले की प्रक्रिया
विभाग की ओर से तय आदेशों के तहत ही स्कूलों ने छात्रों को प्रमोट करने की प्रक्रिया को पूरा किया है. वहीं, छात्रों का परिणाम घोषित करने के साथ ही स्कूल प्रबंधन की ओर से नोटिस बोर्ड पर भी परिणाम को लगाया गया है. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद प्रदेश के सभी स्कूलों में 5 अप्रैल से दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और नए शैक्षणिक सत्र के लिए दाखिल किए जाएंगे जिसके बाद 11 अप्रैल से शैक्षणिक सत्र की शुरुआत प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में कर दी जाएगी.
बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से जिला उप निदेशकों के साथ ही स्कूल प्रधानाचार्य को 31 मार्च तक सभी नॉन बोर्ड कक्षाओं के छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित करने के निर्देश जारी किए थे. विभाग की ओर से यह तय किया गया था कि 9वीं और11वीं कक्षा के छात्रों को भी इस बार अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जाएगा. उसके साथ ही जिन छात्रों ने कोविड-19 से अपनी परीक्षा नहीं दी है उन छात्रों के लिए अगले 2 माह में परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी और उसी के आधार पर छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:कुल्लूः 1 अप्रैल से 45 साल की उम्र पूरी कर चुके लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, तैयारियां पूरी