शिमलाःराजधानी शिमला में 25 मार्च से एक बार फिर पाबंदियां बढ़ने वाली है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है, जिसके बाद जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. 25 मार्च के बाद से जिला में होने वाले सभी बड़े आयोजनों के लिए अब प्रशासन से अनुमति लेनी होगी, जिसके लिए संबंधित एसडीएम को पहले पूरे कार्यक्रम का ब्यौरा देना होगा और अनुमति लेनी होगी. खुले स्थानों में आयोजन कराने के लिए जगह की क्षमता के अनुसार 50 प्रतिशत तक लोग ही कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.
वहीं, बंद जगहों पर 200 लोग या हॉल की क्षमता के 50 प्रतिशत लोग ही शामिल हो पाएंगे. बंद जगहों पर अभी लंगरों पर रोक लगा दी गई है और खुले स्थानों पर सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा. उपायुक्त शिमला अदित्य नेगी ने कहा कि सरकार की ओर से बढ़ाई गई बंदिशों के बाद अब शिमला में भी बड़े कार्यक्रमों में सख्ती बढ़ा दी गई है. आने वाले दिनों में जिला में कोई भी कार्यक्रम करवाने से पहले जिला प्रशासन कि अनुमति लेनी होगी और पूरा कार्यक्रम का ब्यौरा देना होगा, जिसके बाद संबंधित एसडीएम या तहसीलदार कार्यक्रम का निरीक्षण भी करेंगे.
बसों में ओवरलोडिंग पर भी होगी नजर
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब बसों में ओवरलोडिंग रोकने के निर्देश भी दिए गए हैं. उपायुक्त शिमला ने कहा कि आरटीओ और एचआरटीसी को भी बसों में ओवरलोडिंग को नियंत्रण करने और बसों को नियमित रूप से सेनिजाइज करने के निर्देश दिए गए हैं. अभी बसों में 100 प्रतिशत के ऑक्यूपेंसी के साथ ही सवारियां बिठाने के निर्देश हैं. ऐसे में संबंधित विभाग को दोषियों पर कार्रवाई करने को भी कहा गया है.