हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में 8 बजे तक खुले रहेंगे रेस्टोरेंट-ढाबे, अब रविवार को भी खुलेंगे ब्यूटी पार्लर - Dhabas in Shimla

शिमला में अब होटल, ढाबे रात 8 बजे तक खुले रहेगे. अनलॉक-2 के तहत जिला प्रशासन की ओर से छूट दी गई है व अन्य दुकानें 7बजे ही बंद करनी होगी. इस दौरान पहले के सभी प्रावधानों एवं मानकों की अनुपालना सुनिश्चित की जाए, जिसके तहत सामाजिक दूरी बनाए रखने और अन्य नियम शामिल है. नियमों की अवहेलना करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे.

Shimla market
शिमला के बाजार

By

Published : Jul 4, 2020, 10:00 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला में अब होटल, ढाबे रात 8 बजे तक खुले रहेगे. अनलॉक-2 के तहत जिला प्रशासन की ओर से छूट दी गई है व अन्य दुकानें 7बजे ही बंद करनी होगी. इसके अलावा जिला में सभी ब्यूटी पार्लर व सैलून रविवार को खुले रहेंगे और मंगलवार को इन्हें बंद रखा जाएगा.

इससे पहले शाम 7 बजे तक ही होटल रेस्तरां खोंलने की अनुमति थी, लेकिन कारोबारी समय बढाने की मांग कर रहे थे. इसको देखते हुए शानिवर को जिला प्रशासन की ओर से रात 8 बजे तक खोलने कि छूट दी गई है.

वीडियो.

उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने कहा कि जिला में सभी ब्यूटी पार्लर व सैलून रविवार को खुले रहेंगे जबकि मंगलवार को इन्हें बंद रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी रेस्टोरेंट, ढाबा, हलवाई और अन्य खाने की जगह रविवार को छोड़कर सभी दिनों के लिए 8 बजे तक खुली रहेंगी.

इस दौरान पहले के सभी प्रावधानों एवं मानकों की अनुपालना सुनिश्चित की जाए, जिसके तहत सामाजिक दूरी बनाए रखने और अन्य नियम शामिल है. नियमों की अवहेलना करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे.

बता दे अनलॉक-2 के तहत राजधानी में बाजारों के खोलने और बंद करने में कोई छूट नहीं दी गई थी. पहले की तरह ही राजधानी में सुबह 10 से शाम 7 बजे तक ही बाजारों को खोला जा रहा है. हालांकि जिला प्रशासन ने होटल ढाबों को रात 8 बजे तक खोलने की छूट दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details