शिमला: राजधानी शिमला में एक शातिर ठग आर्मी की ड्रेस पहनकर ठगी करने का प्रयास कर रहा है. ऐसे में होटल व रेस्टोरेंट के मालिकों को सावधान रहना होगा. यह शातिर ठग अपने आप को जतोग कैंट का जवान बताता है, जबकि यह आर्मी वाला नहीं है. अगर आपने थोड़ी सी भी गलती कर दी तो आपको ठगी का शिकार बना सकता है. इसका खुलासा तब हुआ जब यह फर्जी जवान मालरोड पर एक रेस्टोरेंट के मालिक से ठगी करना चाह रहा था.
मालरोड पर एक रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया कि उसके पास 15 दिन पहले आर्मी की ड्रेस में एक जवान आया है. उसने यहां पर खाना खाया. हालांकि इस दौरान उसने अपना बिल के पैसे दिए, लेकिन मालिक से वह कहने लगा कि मैं जतोग कैंट से हूं. हमारे यहां महीने में एक या दो बार पार्टी होती रहती है.
ऐसे में आपको में खाने का ऑडर दे दूंगा. रेस्टोरेंट के मालिक ने भी उसको बताया कि आपको खाना मिल जाएगा. 16 जुलाई की शाम को उस शातिर ठग का रेस्टोरेंट के मालिक को फोन आया कि हमारे यहां पार्टी है और आप हमें 10 हजार रुपये का खाना पैक करवा लो.
ऐसे में रेस्टोरेंट के मालिक ने भी 10 हजार रुपये का खाना तैयार कर लिया. जब मालिक ने उसे फोन किया कि आपका खाना तैयार है. आप हमें ऑडर का कुछ पैसा भेज दो. शातिर ठग भी पैसे भेजने को तैयार हो गया और मालिक से फोन पे के बारे में पूछा.