हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सावधान! शिमला में आर्मी की ड्रेस में घूम रहा है शातिर ठग, ऐसे लगाता है लोगों को चूना - एसपी शिमला मोहित चावला

शिमला में एक शातिर ठग आर्मी की ड्रैस पहनकर ठगी करने का प्रयास कर रहा है. यह शातिर ठग अपने आप को जतोग कैंट का जवान बताता है, जबकि यह आर्मी जवान नहीं है. इसका खुलासा तब हुआ जब यह फर्जी जवान मालरोड पर एक रेस्टोरेंट के मालिक से ठगी करना चाह रहा था.

restaurant owner cheated in shimla, शिमला में रेस्टोरेंट के मालिक से ठगी
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jul 18, 2021, 9:20 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में एक शातिर ठग आर्मी की ड्रेस पहनकर ठगी करने का प्रयास कर रहा है. ऐसे में होटल व रेस्टोरेंट के मालिकों को सावधान रहना होगा. यह शातिर ठग अपने आप को जतोग कैंट का जवान बताता है, जबकि यह आर्मी वाला नहीं है. अगर आपने थोड़ी सी भी गलती कर दी तो आपको ठगी का शिकार बना सकता है. इसका खुलासा तब हुआ जब यह फर्जी जवान मालरोड पर एक रेस्टोरेंट के मालिक से ठगी करना चाह रहा था.

मालरोड पर एक रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया कि उसके पास 15 दिन पहले आर्मी की ड्रेस में एक जवान आया है. उसने यहां पर खाना खाया. हालांकि इस दौरान उसने अपना बिल के पैसे दिए, लेकिन मालिक से वह कहने लगा कि मैं जतोग कैंट से हूं. हमारे यहां महीने में एक या दो बार पार्टी होती रहती है.

ऐसे में आपको में खाने का ऑडर दे दूंगा. रेस्टोरेंट के मालिक ने भी उसको बताया कि आपको खाना मिल जाएगा. 16 जुलाई की शाम को उस शातिर ठग का रेस्टोरेंट के मालिक को फोन आया कि हमारे यहां पार्टी है और आप हमें 10 हजार रुपये का खाना पैक करवा लो.

ऐसे में रेस्टोरेंट के मालिक ने भी 10 हजार रुपये का खाना तैयार कर लिया. जब मालिक ने उसे फोन किया कि आपका खाना तैयार है. आप हमें ऑडर का कुछ पैसा भेज दो. शातिर ठग भी पैसे भेजने को तैयार हो गया और मालिक से फोन पे के बारे में पूछा.

शातिर ठग ने स्वयं टाइप करके भेज दिया कि आपको पैसा ट्रांसफर हो गया है, लेकिन अकाउंट में पैसा नहीं आया. बाद में फर्जी जवान ने मालिक को कहा कि आपके फोन पे पर ऑटोमेटिक कॉलम का ऑपशन आ रहा है, इस पर क्लिक कर दो, लेकिन मालिक भी इस दौरान सर्तक हो गया और ऑटोमेटिक कॉलम के ऑपशन पर क्लिक नहीं किया.

जब मालिक ने उसे मना कर दिया कि वह ऑटोमेटिक कॉलम का ऑपशन पर क्लिक नहीं करेगा तो वह फोन करने लगा. फोन पर वह कहने लगा की मैं चोर हूं. बाद में रेस्टोरेंट के मालिक का 10 हजार रुपये का खाना पैक करवाया हुआ ही रह गया और बाद में उसे फेंकना पड़ा.

मालिक का इस दौरान 10 हजार रुपये का नुकसान हुआ. रेस्टोरेंट के मालिक ने इससे संबंधित पुलिस व सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत की है. बताया जा रहा है कि इसी शातिर ठग ने एक अन्य रेस्टोरेंट में भी ठगी करने के प्रयास किए हैं.

इस संबंध में एसपी शिमला मोहित चावला (SP Shimla Mohit Chawla) ने बताया कि अभी मेरे पास इस तरह की सूचना तो नहीं है. अगर आर्मी की ड्रेस में ऐसा कोई युवक घूम रहा है और ठगी करने का प्रयास कर रहा है. उसे तुरंत पकड़ लिया जाएगा. पुलिस इन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में 24 जुलाई तक जमकर बरसेंगे बादल, ऑरेंज अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details