शिमला: डॉ. राजीव बिंदल के कांधे पर पीएम नरेंद्र मोदी के मिशन-2024 हिमाचल को सफल बनाने की जिम्मेदारी डाली गई है. भाजपा हाईकमान ने काफी सोच-विचार कर डॉ. राजीव बिंदल को हिमाचल में पार्टी की कमान सौंपी है. अध्यक्ष पद के लिए हालांकि अन्य नामों पर भी विचार किया गया, लेकिन जिम्मेदारी डॉ. राजीव बिंदल के कांधों पर डाली गई. कारण ये है कि डॉ. राजीव बिंदल के पास अभी पार्टी के लिए देने को पूरा समय है. अन्य जिन नामों की चर्चा थी, वे विधायक पद की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे. चूंकि पीएम नरेंद्र मोदी के लिए 2024 का चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल है, लिहाजा एक-एक लोकसभा सीट मायने रखती है.
हिमाचल में इस समय भाजपा के पास तीन सांसद हैं. अब डॉ. राजीव बिंदल को 2024 में चारों सीटें पार्टी की झोली में डालने की जिम्मेदारी है. इससे पहले नगर निगम शिमला के चुनाव में भी उनकी संगठन क्षमता कसौटी पर कसी जाएगी. पांच साल में एक बार फिर से हिमाचल भाजपा की कमान संघ के अनुशासन में तपे कुशल वक्ता और तेजतर्रार राजनेता डॉ. राजीव बिंदल के हाथ में दी गई है. सुरेश कश्यप ने हाल ही में जेपी नड्डा से मिलकर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी किसी अन्य को सौंपने का आग्रह किया था. अब भाजपा ने फिर से डॉ. बिंदल पर भरोसा जताया है.
बिंदल इस बार नाहन सीट से विधानसभा चुनाव हार गए थे. ऐसे में उनके पास संगठन के लिए भरपूर समय है. यही कारण है कि पार्टी हाईकमान ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है. सुरेश कश्यप के कार्यकाल में भाजपा को चुनावी राजनीति में कोई उल्लेखनीय सफलता नहीं मिली. उससे पहले नौ साल से अधिक के कार्यकाल में सतपाल सिंह सत्ती के नेतृत्व में पार्टी ने बेशक कई चुनाव जीते, लेकिन अब डॉ. बिंदल पर दोहरी जिम्मेदारी आई है. बिंदल पर एमसी शिमला के चुनाव में सत्ता बरकरार रखने के साथ ही अगले साल लोकसभा चुनाव में पार्टी को सफलता दिलाने की जिम्मेदारी है. उनके कंधे पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हाथ मजबूत करने का भी जिम्मा आया है.
चूंकि जेपी नड्डा हिमाचल से संबंध रखते हैं, लिहाजा एमसी शिमला के चुनावी रण में विजय पताका भी पार्टी के हाथ आए, डॉ. बिंदल को ये लक्ष्य भी साधना है. यही कारण है कि भाजपा हाईकमान ने काफी सोच-समझकर हिमाचल में पार्टी की कमान राजीव बिंदल को सौंपी है. डॉ. बिंदल भी इस बड़ी जिम्मेदारी का अहसास रखते हैं. चुनावी रणनीति में माहिर राजीव बिंदल कुशल संगठनकर्ता भी हैं. राजीव बिंदल को प्रदेश भाजपा के सभी बड़े नेताओं को साथ लेकर चलना होगा, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के साथ मजबूत बांडिंग भी रखनी होगी. यदि राजीव बिंदल की राजनीतिक कुशलता और संगठन क्षमता को देखना हो तो उनके चुनावी सफर पर नजर डालनी होगी.