शिमला: प्रदेश में शिक्षकों को दी जानी वाली ट्रेनिंग में सुधार करने के लिए ट्रेनिंग के लिए एमएचआरडी की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं. निर्देशों के आधार पर शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं.
देश भर में शिक्षकों को एक ही पैटर्न पर ट्रेनिंग मिल सके, इसके लिए मास्टर ट्रेनरों को तैयार करने के निर्देश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए हैं. इन्हीं निर्देशों पर अब प्रदेश के लिए 300 की रिसोर्स पर्सन का चयन समग्र शिक्षा की ओर से कर लिया गया है.
चयनित की गए की रिसोर्स पर्सन की सूची विभाग की ओर से तैयार कर ली गई है जिसे अब एमएचआरडी को भेजा जाएगा. इसके बाद इन चयनित की रिसोर्स पर्सन को एनसीईआरटी की ओर से ट्रेनिंग दी जाएगी जिसके बाद ये 300 की रिसोर्स पर्सन प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों को ट्रेनिंग देंगे.
ये ट्रेंनिंग लेने के बाद मास्टर ट्रेनर ही हर एक जिला में शिक्षकों को पढ़ाने के नए तौर तरीकों के बारे में बताएंगे. इस प्रशिक्षण में शिक्षकों को ऑनलाइन कैसे छात्रों को कक्षाओं में पढ़ाना है, कैसे छात्रों की पढ़ाई को रोचक बनाना है इस सबके बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी. अभी तक जहां प्रदेश शिक्षा विभाग शिक्षकों को ट्रेनिंग देने वाले मास्टर ट्रेनरों को डाइट केन्द्रों के माध्यम से ट्रेनिंग दे रहा था, केंद्र के निर्देशों पर अब इसमें बदलाव किया जा रहा है.