हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चौपाल: रोस्टर जारी होने के बाद चुनावी सरगर्मियां तेज, 28 पंचायतों में केवल महिलाएं बन सकेंगी प्रधान

पंचायत चुनाव को लेकर नागरिक उपमंडल चौपाल की सभी ग्राम पंचायतों में प्रधान पद हेतु आरक्षण सूची को जारी कर दिया गया है. चौपाल उपमंडल में कुल 63 ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें से 48 ग्राम पंचायत विकास खंड चौपाल के अंतर्गत है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 15, 2020, 6:27 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 7:07 PM IST

चौपाल/शिमला: पंचायत चुनाव को लेकर नागरिक उपमंडल चौपाल की सभी ग्राम पंचायतों में प्रधान पद हेतु आरक्षण सूची को जारी कर दिया गया है. आरक्षण सूची को उपायुक्त एवं जिला चुनाव अधिकारी शिमला ने जारी किया है.

चौपाल उपमंडल में कुल 63 ग्राम पंचायत

चौपाल उपमंडल में कुल 63 ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें से 48 ग्राम पंचायत विकास खंड चौपाल के अंतर्गत है. जबकि शेष 15 पंचायतों को नए विकास खंड कुपवी में रखा गया है. रोस्टर की अगर बात की जाए तो चौपाल और कुपवी विकास खंड में 22 ग्राम पंचायतों को अनारक्षित रखा गया है. जिनमें किसी भी कैटेगरी और जेंडर के प्रत्याशी प्रधान पद का चुनाव लड़ सकता है. इसके अलावा 21 ग्राम पंचायतों को सामान्य वर्ग की महिलाएं के लिए आरक्षित किया गया है. जिनमें केवल सामान्य वर्ग से संबंध रखने वाली महिला प्रत्याशी ही प्रधान पद का चुनाव लड़ सकती है.

आरक्षण रोस्टर

18 ग्राम पंचायतें आरक्षित

अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले प्रत्याशियों के लिए कुल 18 ग्राम पंचायतें आरक्षित रखी गई है. जिनमें से 10 पंचायतों में केवल अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाली महिला ही प्रधान पद का चुनाव लड़ सकती है. जबकि इसी वर्ग के लिए आरक्षित अन्य 8 पंचायतों में अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले पुरुष और महिला कोई भी प्रत्याशी प्रधान पद का चुनाव लड़ पाएंगे. इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2 ग्राम पंचायत में प्रधान पद आरक्षित किए गए हैं. जिनमें से 1 ग्राम पंचायत को केवल महिला प्रत्याशी के लिए आरक्षित रखा गया है, जबकि 1 ग्राम पंचायत में अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंध रखने वाले पुरुष और महिला दोनों ही प्रधान पद का चुनाव लड़ सकते हैं.

22 अनारक्षित ग्राम पंचायत

चौपाल उपमंडल में कुल 22 अनारक्षित ग्राम पंचायतें हैं, जबकि 41 ग्राम पंचायतों को विभिन्न वर्ग के लिए आरक्षित रखा गया है. 28 ग्राम पंचायतों को सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है.

आरक्षण रोस्टर

चौपाल में चुनावी सरगर्मियां तेज

चौपाल उपमंडल की सभी ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए रोस्टर जारी होने के बाद चुनावी सरगर्मियां भी तेज हो गई है. पंचायतों में जगह-जगह बैठकों का दौर शुरू हो गया है. राजनीतिक दल भी अपने समर्थकों को पंचायत प्रधान बनाने की कोशिश में जुट गए हैं. हालांकि प्रदेश में अभी तक चुनावी आचार संहिता लागू नहीं हुई है, बावजूद इसके पंचायत चुनाव को लेकर लोगों का जोश देखते ही बनता है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details