रामपुरः सतलुज में डूबे युवक की तलाश शुक्रवार को फिर से शूरु कर दी गई है. बुधवार को पुलिस थाना कुमारसैन के तहत लुहरी सुन्नी संपर्क मार्ग पर नथान में शराब के ठेके का सेल्समैन कार सहित सतलुज नदी में गिर गया था.
सतलुज में डूबे युवक की तलाश जारी, अभी तक नहीं मिला कोई सुराग
डीएसपी अभिमन्यु ने बताया कि गाड़ी व युवक की तलाश की जा रही है. जिसके लिए सुबह से ही रेस्कयु शुरू कर दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है.
आपको बता दें कि बुधवार शाम को मुकेश वर्मा नाम का युवक बडू स्थान से अपनी कार एचपी 06ए 1674 में नथान आया था. उसी समय वहां ट्रकों की लंबी कतारें भी लगने लगी, जिसे देखते हुए वहां पर मौजूद लाल चंद नामक सेल्समैन ने मुकेश से गाड़ी की चाबी मांगी ताकि वो गाड़ी को एकतरफ खड़ी कर ट्रकों के लिए पार्किंग की जगह बना सके.
जैसे ही लाल चंद ने गाड़ी को स्टार्ट किया तो गाड़ी एकदम उछलकर सीधा सतलुज नदी में चली गई. जिसका अभी तक भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. बुधवार को स्थानीय लोगों की मदद से कार व लाल चंद की काफी तलाश की गई, लेकिन सतलुज में पानी का बहाव तेज होने के चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जानकारी देते हुए डीएसपी अभिमन्यु ने बताया कि गाड़ी व युवक की तलाश की जा रही है. जिसके लिए सुबह से ही रेस्कयु शुरू कर दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है.