हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर हादसा: खराब मौसम के कारण रोका रेस्क्यू ऑपरेशन, 5 जवानों का अभी भी नहीं मिला सुराग - आर्मी के जवान

सपी किन्नौर साक्षी वर्मा के अनुसार भारी बारिश के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही थी. डीएसपी धनसुख दत्ता भी अपनी टीम के साथ वापस पुह आ गए हैं. सुबह फिर से बचाव अभियान शुरू किया जाएगा.

खराब मौसम के कारण रोका रेस्क्यू ऑपरेशन

By

Published : Feb 20, 2019, 11:15 PM IST

शिमला/किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला की पुह तहसील के नमगिया डोगरी में ग्लेशियर के आने से सेना के 6 जवान दब गए. बर्फ के नीचे दबे जवानों में से एक जवान को घायल अवस्था में निकाला गया, लेकिन अस्पताल में जवान ने दम तोड़ दिया.
बर्फ में अभी भी पांच जवान दबे हुए हैं. खराब मौसम के कारण रेस्क्यू में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम खराब होने के कारण प्रशासन ने बचाव अभियान रोक दिया है. एसपी किन्नौर साक्षी वर्मा के अनुसार भारी बारिश के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही थी. डीएसपी धनसुख दत्ता भी अपनी टीम के साथ वापस पुह आ गए हैं. सुबह फिर से बचाव अभियान शुरू किया जाएगा.

खराब मौसम के कारण रोका रेस्क्यू ऑपरेशन
अभी तक एक जवान के मौत की पुष्टि हुई. जैक राइफल्स के जवान राजेश कुमार (41) निवासी बिलासपुर हिमाचल प्रदेश की अस्पताल में मौत हो गई. पांच लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. हिमस्खलन की चपेट में आने से आईटीबीपी के जवान भी घायल हो गए हैं.जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह सेना के 16 जवान नमज्ञा से शिपकिला के समीप पेयजल लाइन को दुरुस्त करने के लिए 11 बजे के करीब निकले थे. इसी दौरान पहाड़ी से ग्लेशियर गिरने के कारण 6 जवान इस कि चपेट में आ गए.सूचना मिलते ही आर्मी के जवान मौके पर पहुंचे और रेस्कयु शुरू किया तभी एक घायल जवान को घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया , लेकिन पूह अस्पताल पहुंचने तक जवान की मौत हो चुकी थी. जिला प्रशासन की और से एडीएम पुह मौके पर पहुंचे. प्रशासन की ओर से आईटीबीपी की 27बी बटालियन व पुलिस के जवानों को घटना स्थल सर्च ऑपरेशन जारी है.पुलिस अधीक्षक किन्नौर साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details