किन्नौर हादसा: खराब मौसम के कारण रोका रेस्क्यू ऑपरेशन, 5 जवानों का अभी भी नहीं मिला सुराग - आर्मी के जवान
सपी किन्नौर साक्षी वर्मा के अनुसार भारी बारिश के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही थी. डीएसपी धनसुख दत्ता भी अपनी टीम के साथ वापस पुह आ गए हैं. सुबह फिर से बचाव अभियान शुरू किया जाएगा.
शिमला/किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला की पुह तहसील के नमगिया डोगरी में ग्लेशियर के आने से सेना के 6 जवान दब गए. बर्फ के नीचे दबे जवानों में से एक जवान को घायल अवस्था में निकाला गया, लेकिन अस्पताल में जवान ने दम तोड़ दिया.
बर्फ में अभी भी पांच जवान दबे हुए हैं. खराब मौसम के कारण रेस्क्यू में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम खराब होने के कारण प्रशासन ने बचाव अभियान रोक दिया है. एसपी किन्नौर साक्षी वर्मा के अनुसार भारी बारिश के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही थी. डीएसपी धनसुख दत्ता भी अपनी टीम के साथ वापस पुह आ गए हैं. सुबह फिर से बचाव अभियान शुरू किया जाएगा.