शिमला:शहर में ज्यादातर लोग पैदल ही सफर करते हैं. पैदल चलने वाले लोगों के लिए फुटपाथ की सुविधा न होना एक बड़ी समस्या है. प्रशासन की ओर से फुटपाथ के निर्माण कार्य का दावा किया जा रहा है.
सड़कों पर अतिक्रमण से पैदल चलने वाले लोग परेशान
सड़क किनारे होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शहर में फुटपाथ बनाए जा रहे हैं. संजौली से आईजीएमसी तक 14 करोड़ से फुटपाथ बनाया जा रहा है. लोअर बाजार, राम बाजार में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है. इस वजह से यहां पर लोगो को आने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि नगर निगम दुकानदारों को बार-बार चेतावनी तो देता है लेकिन इसके बावजूद दुकानदार सड़क पर दुकान लगाए बैठे हैं.