हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला: पैदल चलने वाले लोग परेशान, फुटपाथ के निर्माण में जुटा प्रशासन

शिमला शहर में फुटपाथ का कितना महत्व है, यह हम सब अच्छी तरह जानते हैं. शहर के ज्यादातर हिस्सों में लोग पैदल ही चलना पसंद करते हैं. सुविधा और सुरक्षा के लिहाज से शिमला में फुटपाथ की क्या हालत है. यह जानने के लिए ईटीवी की टीम ने धरातल पर जाकर जांच पड़ताल की.

Photo
फोटो

By

Published : Apr 22, 2021, 5:50 PM IST

शिमला:शहर में ज्यादातर लोग पैदल ही सफर करते हैं. पैदल चलने वाले लोगों के लिए फुटपाथ की सुविधा न होना एक बड़ी समस्या है. प्रशासन की ओर से फुटपाथ के निर्माण कार्य का दावा किया जा रहा है.

सड़कों पर अतिक्रमण से पैदल चलने वाले लोग परेशान

सड़क किनारे होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शहर में फुटपाथ बनाए जा रहे हैं. संजौली से आईजीएमसी तक 14 करोड़ से फुटपाथ बनाया जा रहा है. लोअर बाजार, राम बाजार में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है. इस वजह से यहां पर लोगो को आने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि नगर निगम दुकानदारों को बार-बार चेतावनी तो देता है लेकिन इसके बावजूद दुकानदार सड़क पर दुकान लगाए बैठे हैं.

वीडियो.

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बन रहे फुटपाथ- नगर निगम आयुक्त

नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली ने कहा कि शिमला शहर में नगर निगम द्वारा सड़क किनारे और वार्डों में पैदल चलने वाले लोगों के लिए फुटपाथ की सुविधा पहले से ही दे रखी है. शहर में स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट फुटपाथ बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शहर में यदि कोई दुकानदार पैदल चलने वाले रास्तों पर अतिक्रमण करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि शहर में फुटपाथ मानकों के मुताबिक फुटपाथ बनाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:शादी का शुभ मुहूर्त: हिमाचल में एक महीने में शादियों के लिए 5 हजार से अधिक आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details