शिमलाः ऐतिहासिक रिज मैदान के धंसते हिस्से का मरम्मत कार्य जल्द शुरू होगा. रिज के हिस्से को 27 करोड़ से सुरक्षित किया जाएगा. हालांकि पहले 15 करोड़ बजट रखा गया था, लेकिन स्मार्ट सिटी के बाद इस पर 12 करोड़ और अधिक खर्च करने का प्रस्ताव निगम ने कंपनी को भेजा है. नए डिजाइन के मुताबिक अब रिटेनिंग वॉल की लंबाई 70 मीटर बढ़ा दी गई है. इसकी चौड़ाई 10 मीटर होगी. इससे रिज की चौड़ाई करीब 33 फीट बढ़ जाएगी. यह रिटेनिंग वॉल पद्मदेव परिसर से लेकर टाउन हॉल तक लगाई जाएगी. रिटेनिंग वॉल की ऊंचाई इतनी ज्यादा होगी कि इसमें तीन मंजिल तक बन जाएंगी. डंगे को गेयटी के साथ जोड़ा जाएगा.
महापौर सत्या कौंडल ने बताया
नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि रिज का एक हिस्सा काफी समय से धंस रहा है और अब इस रिज को बचाने के लिए जल्द ही काम शुरू किया जाएगा. इस पर पहले 15 करोड़ खर्च आ रहा था, लेकिन अब इसकी राशि बढ़ गई है. स्मार्ट सिटी के तहत इसका प्रावधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसका काम लोकनिर्माण विभाग को सौंपा गया है और 5 मई तक इसका टेंडर जारी करने की बात कही है. रिज के हिस्से की सोयल टेस्टिंग का काम होने से इसमें कुछ देरी हुई है, लेकिन अब आईआईटी रुड़की ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और जल्द ही इसका काम शुरू किया जाएगा.