शिमला: हिमाचल के रोहड़ू की रहने वाली रेणुका ठाकुर का चयन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए महिला क्रिकेट टीम में रेणुका का चयन हुआ है. रेणुका पहली बार किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए चुनी गई हैं. टीम में चयन के बाद से रेणुका के गांव में खुशी का माहौल है.
बताया जा रहा है कि रेणुका के पिता का सपना था कि वह बेटी बड़े स्तर पर क्रिकेट खेले. अब रेणुका अपने पिता का सपना साकार करने जा रही है. यही, वजह है कि पिता के सपने को साकार करने के लिए रेणुका बचपन से क्रिकेट खेल रही हैं.