शिमला:राजधानी शिमला शहर की सब्जी मंडी में नगर निगम की दुकानें अब नई लुक में नजर आएगी. स्मार्ट सिटी के तहत नई दुकानें बनाने के लिए पुरानी दुकानों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इसके लिए सब्जी मंडी मैदान में स्टॉल तैयार करने का काम शुरू किया गया है. इन अस्थायी स्टॉल में दुकानों को शिफ्ट किया जाएगा.
हिमुडा इन स्टॉल को तैयार करवा रहा है. पुरानी दुकानें खाली होने के बाद हिमुडा इनकी जगह प्री फेब तकनीक से दुकानें बनाने का काम शुरू कर देगा. शहर में 450 से अधिक दुकानों को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कायाकल्प किया जा रहा है. पहले चरण में 28 दुकानें बनाई जाएंगी.
नगर निगम शिमला के अतिरिक्त आयुक्त अजीत भारद्वाज ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत शहर में नगर निगम की दुकानों का जीर्णोद्धार किया जाएगा. शुरआत में सब्जी मंडी की 28 दुकानों को कायाकल्प किया जाएगा.