हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में रेमडेसिविर इंजेक्शन का स्टाॅक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध, अफवाहों से बचें - Shimla latest news

प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और किसी भी जिले में इस इंजेक्शन की कोई कमी नहीं है. राज्य के पास वर्तमान समय में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश भर में कुल 6,425 रेमडेसिविर इंजेक्शन स्टाॅक में उपलब्ध हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डाॅ. निपुण जिंदल ने प्रदेश की जनता का आह्वान किया है कि वे कुछ लोगों द्वारा फैलाई जा रहीं अफवाहों पर विश्वास नहीं करें और न इन पर कोई ध्यान दें.

sml
फोटो

By

Published : May 11, 2021, 6:24 PM IST

Updated : May 11, 2021, 7:14 PM IST

शिमलाःप्रदेश के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड महामारी के दौरान मरीजों के उपचार में उपयोग होने वाला रेमडेसिविर इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और किसी भी जिले में इस इंजेक्शन की कोई कमी नहीं है. प्रदेश के सभी स्वास्थ्य संस्थानों को आवश्यकता और मांग के अनुसार इस इंजेक्शन की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है ताकि किसी को रेमडेसिविर के लिए परेशानी न उठानी पड़े.

प्रदेश भर में कुल 6,425 रेमडेसिविर इंजेक्शन स्टाॅक उपलब्ध

राज्य के पास वर्तमान समय में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश भर में कुल 6,425 रेमडेसिविर इंजेक्शन स्टाॅक में उपलब्ध हैं. इनमें से लगभग 2,300 रेमडेसिविर इंजेक्शन स्वास्थ्य विभाग के राज्य भंडारण केंद्र में हैं जबकि 4,125 इंजेक्शन विभिन्नि जिलों को उपलब्ध करवाए गए हैं.

इन जिलों में उपलब्ध रेमडेसिविर इंजेक्शन

प्रदेश के विभिन्न जिलों में रेमडेसिविर इंजेक्शन की स्थिति पर नजर डाली जाए तो जिला शिमला में सबसे अधिक रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध हैं जहां 1000 इंजेक्शन उपलब्ध हैं. इसके अतिरिक्त मंडी जिले में 713, चंबा में 250, हमीरपुर में 250, सोलन में 534, कुल्लू में 238, सिरमौर में 400, ऊना में 120, बिलासपुर में 100 और कांगड़ा में 520 रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध हैं.

निपुण जिंदल ने प्रदेश की जनता से किया ये आह्वान

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डाॅ. निपुण जिंदल ने बताया कि राज्य में महामारी की इस दूसरी लहर में मरीजों के जीवन को बचाने के लिए आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयों, रेमडेसिविर इंजेक्शन व ऑक्सीजन सहित अन्य विभिन्न वस्तुओं की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि मरीजों के उपचार में आवश्यक हर चीज को राज्य सरकार की ओर से प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने प्रदेश की जनता का आह्वान किया है कि वे कुछ लोगों द्वारा फैलाई जा रहीं अफवाहों पर विश्वास नहीं करें और न इन पर कोई ध्यान दें.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य संस्थानों और होम क्वारंटीन केंद्रों में बेहतर उपचार सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है और ऑक्सीजन, दवाओं, मास्क, पीपीई किट्स आदि की कोई कमी नहीं है. इसके अलावा संक्रमित लोगों की उचित देखभाल के लिए भी पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामला: दोषी नीलू को आज सुनाई जा सकती है सजा

Last Updated : May 11, 2021, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details