शिमला:शिमला के आईजीएमसी से प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में लोग अपने अपनों को डाक विभाग के माध्यम से दवाइयां भिजवा रहे हैं.यहां तक कि प्रदेश से बाहर भी यह दवाइयां डाक विभाग की मदद से भिजवाई जा रही है. डाक विभाग गाड़ियों के माध्यम से दवाइयों के साथ ही आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी लोगों को कर रहा है पूरा शेड्यूल इसके लिए तैयार किया गया है. पोस्टल विभाग की यह एक बड़ी सेवा है जो इस संकट के समय में लोगों को बड़ी राहत दे रही है.
शिमला जीपीओ के प्रवर डाकपाल हरदेव शर्मा ने बताया भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट से यह आदेश जारी किए गए हैं कि मेडिसन डाक विभाग ऑल इंडिया के लिए बुक कर सकते हैं. उसके लिए शेड्यूल गाड़ियां चलाई जा रही है, ताकि दवाइयां सही समय पर डिलीवरी की जा सके. प्रदेश में रामपुर, रोहड़ू, चौपाल, नेरवा आदि इलाकों में रोज गाड़ियां जा रही है. सप्ताह में दो बार गाड़ी ऊपरी क्षेत्रों में डिलीवरी की जा रही है. इसके साथ ही हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा में भी आवश्यक चीजें भेजी जा रही हैं.
कोरोना से जंग: कर्फ्यू के बीच देश भर में आवश्यक दवाइयां पहुंचा रहा डाक विभाग - दवाइयां पहुंचा रहा डाक विभाग
कोरोना के इस सकंट के समय में जब लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसे में कई लोग ऐसे है जो किसी न किसी बिमारी से जूझ रहे है, लेकिन अब डाक विभाग दवाइयों को घर तक पहुंचा रहा है.
Relief from Corona crisis, postal department delivering medicines
प्रदेश में किसी भी क्षेत्र में जो लोग सामान भेजना चाहते हैं वह बुक कर सकते हैं. कोरोना के इस संकट के बीच में लोगों को पेश आ रही दिक्कतों के बाद यह समाधान सरकार की ओर से निकाला गया है.
ये भी पढ़ें:कोरोना की मार...कैसे कांगड़ा-टी निकलेगी हिमाचल से बाहर, बागानों में ही मुरझा रही पत्तियां