शिमला:जिला शिमला में तीन दिन मौसम खराब रहने के बाद रविवार को राजधानी शिमला में मौसस साफ हो गया. रविवार को शिमला में सुबह से धूप खिली हुई है, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली है.
बता दें कि आगामी दो दिनों तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा. जिससे लोगों को ठंड से राहत मिल सकती है. हालांकि शिमला में सुबह-शाम सर्द हवाओं से लोगों को ठंड से जूझना पड़ रहा है, लेकिन लगातार खराब मौसम रहने के बाद कुछ दिनों तक राजधानी के लोग शहर में खिली धूप का आंनद उठा सकते हैं.