शिमला: केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद प्रदेश सरकार ने भी लॉकडाउन के बीच दुकानें खोलने का फैसला लिया है. 40 दिन बाद दुकानें खुलने के बाद व्यापारियों और कारोबारियों को बड़ी राहत मिली है. बाजारों में पहले आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खोली जा रही थी.
दुकानों को खोलने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तय नियमों का दुकानदारों ने पूरी तरह से पालन किया. दुकानों में काउंटर सेल की ही अनुमति प्रशासन ने दी है. ऐसे में ग्राहकों को दुकानों के अंदर नहीं आने दिया गया. दुकानों पर कर्मचारियों की संख्या जिला प्रशासन के नियमों के अनुसार ही दुकानदारों ने रखी.
दुकानें खुलने के समय भीड़ भी बाजारों में नजर आई. कपड़ों की दुकानों के साथ ही बर्तनों की दुकानें और अन्य सभी दुकानें भी खुली. लोअर बाजार में रेडीमेड कपड़ों के व्यापारी चेतन ने कहा कि इतने समय बाद आज उनकी दुकानें खुली है. इससे उन्हें राहत मिली है, लेकिन कोरोना के इस संकट के बीच में प्रशासन द्वारा तय नियमों से ग्राहकों और हमें भी दिक्कतें आ रही है. दुकानें खोलने के बावजूद भी ग्राहकों से बेहतर तरीके से डील नहीं की जा रही है.
प्रशासन की ओर से निर्देशों के अनुसार काउंटर सेल करना ही मान्य है. ऐसे में बिना चीज को देखे और परखे ग्राहक खरीदारी नहीं कर सकता है. हालांकि, व्यापारी ने पुलिसकर्मियों के काम को सराहा. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी पूरी व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने सरकार से यह मांग की कि उन्हें कारोबारियों को राहत देने के लिए भी कुछ कदम उठाने चाहिए, जिससे कि वह अपने वर्कर्स को सैलरी दे सकें.