हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में अनलॉक शुरू, शिमला मे बारिश में भी खरीदारी करते रहे लोग - Markets open

काफी दिनों बाद आज प्रदेश अनलॉक होना शुरू हो गया. बाजारों में पहले जैसी भीड़ दिखाई दी.कई जगहों पर वाहनों की कतारों के कारण जाम की स्थिति रही.पूरे बाजार सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे, जबकि दो दिन दूध, ब्रेड, दवाओं आदि की दुकानें पहले की तरह खुलेंगी. 5 जून को होने वाली कैबिनेट की बैठक में अनलॉक बढ़ाने को लेकर बातचीत की संभावना है.

start-unlock-in-himachal
हिमाचल में अनलॉक शुरू

By

Published : May 31, 2021, 12:41 PM IST

शिमला: आज से हिमाचल में अनलॉक शुरू हो गया है. प्रदेशभर में नौ बजे से सभी दुकानें खुल गई.राजधानी शिमला में सुबह से जगह-जगह जाम की स्थिति है. लोग निजी वाहनों में घरों से निकल रहे हैं. जिसके कारण सड़क पर लंबा जाम लग रहा है. राजधानी शिमला में बारिश में भी लोग खरीदारी करते रहे.

पांच दिन खुलेगा पूरा बाजार
दोपहर 2 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी. यह व्यवस्था पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक रहेगी. शनिवार और रविवार को जरूरी वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी. सरकारी दफ्तरों में भी आज से 30 फीसदी स्टाफ काम कर रहा. आज यह तय होगा कि कौन कर्मचारी और अधिकारी कार्यालय आएंगे और कौन वर्क फ्रॉम होम करेगा. नई व्यवस्था 7 जून को छह बजे तक लागू रहेगी. सैलून की दुकानें भी आज खुल गई. वहीं, प्रदेश के कई शहरों में आज पार्किंग भी फुल हो गई .

वीडियो रिपोर्ट.

5 जून को कैबिनेट बैठक
इसके अलावा दूध, ब्रेड, दवाओं आदि दुकानें हमेशा की तरह शनिवार और रविवार को भी खुली रहेंगी. वहीं, शिक्षण संस्थान खोलने, 12वीं की परीक्षा करवाने और बसें चलाने पर 5 जून को होने वाली कैबिनेट बैठक में फैसला होगा. नई व्यवस्था 7 जून को छह बजे तक लागू रहेगी. राज्य सचिवालय समेत कई कार्यालयों में ऐसा पहले भी किया जा चुका है. जैसे कि कुछ कर्मचारी दस बजे कार्यालय आ सकते हैं तो कुछ साढ़े दस बजे से बुलाए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:प्रदेश में आज 25 हजार 514 लोगों को लगेगी वैक्सीन, इन जिलों में इतने लोगों का होगा टीकाकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details