रामपुर: हिमाचल में विधानसभा चुनाव की मतगणना (Himachal election 2022) का काउंटडाउन अब शुरू हो चुका है. वहीं, रामपुर निर्वाचन विधानसभा चुनाव क्षेत्र में 8 दिसंबर को मतों की मतगणना के लिए रामपुर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. चुनाव अधिकारी एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि 8 दिसंबर को सुबह 8 बजे मतगणना का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए पदम सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामपुर के न्यू ब्लॉक में रूम नंबर 1 में मतों की गिनती की जाएगी, जिसके लिए 14 टेबल बनाए जाएंगे और पोस्ट ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम) के लिए एक टेबल भी बनाया जाएगा. 50 कर्मचारी मतगणना की ड्यूटी पर लगाए गए हैं. इसके अलावा कंपाइलिंग सेक्शन है. ईवीएम मशीन की सीलिंग के लिए अलग से कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी. (Himachal Pradesh Election 2022)
सुरेंद्र मोहन ने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जो व्यवस्था काउंटिंग हॉल में होनी है उन सभी की तैयारियां 4 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि 14 टेबल पर 11 राउंड में काउंटिंग होगी. उम्मीदवारों के मतगणना एजेंट के लिए अलग से टेबल के सामने व्यवस्था होगी, जहां से एजेंट मतगणना की कार्रवाई देख सकेंगे. इसके अलावा पोस्टल बैलेट और ईवीएम के मतों की गणना के लिए भी एक टेबल स्थापित किया जाएगा.