हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर कॉलेज में पहली बार होंगे छात्रों के ऑनलाइन पंजीकरण, इस दिन तक करें आवेदन - admission in rampur collage

रामपुर कॉलेज में पहली बार पंजीकरण 21 से 31 जुलाई तक ऑनलाइन किए जाएंगे. इसके अलावा छात्रों को फोन पर पंजीकरण कराने की सुविधा भी रहेगी. प्रशासन ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए पोर्टल तैयार कर रहा है.

Rampur College
ऑनलाइन पंजीकरण

By

Published : Jul 18, 2020, 6:15 PM IST

रामपुर:शिमला जिला के रामपुर कॉलेज में नए सत्र के लिए करीब चार महीने बाद छात्रों का पंजीकरण किया जाएगा. यह पंजीकरण 21 से 31 जुलाई तक किया जाएगा. छात्र अपना पंजीकरण ऑनलाइन करवा सकेंगे.

कॉलेज के एसोसिएट प्रोफसर डॉ. एसएल वर्मा ने बताया कि कॉलेज का पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण के लिए तैयार किया जा रहा है. जिसे 21 जुलाई को शुरू किया जाएगा.

वीडियो

ऑनलाइन पॉर्टल के माध्यम से छात्र अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि पहले कॉलेज ऑनलाइन प्रक्रिया से नहीं जुड़ा था. अब ऑनलाइन प्रक्रिया से जुड़ने के लिए प्रशासन पोर्टल तैयार कर रहा है, जिसके माध्यम अब छात्र अपना पंजीकरण ऑनलाइन करवा सकेंगे.

उन्होंने बताया कि यदि छात्र अपना पंजीकरण ऑनलाइन नहीं करवा पाते हैं तो वह कॉलेज के फोन नंबर 01782-233-021 पर कॉल करके भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. इसके बाद छात्र को बाद में सभी प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी.

बता दें कि रामपुर कॉलेज में दूरदराज के क्षेत्रों से छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं. सभी छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा रही है. प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में आवेदन की प्रति आवश्यक दस्तावेजों के साथ में कॉलेजों में जमा की जाएगी.

ये भी पढ़ें :शिमला में SFI का शिक्षा निदेशालय के बाहर धरना प्रदर्शन, की ये मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details