हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में पालतू कुत्तों का पंजीकरण करवाना अनिवार्य, MC ने रिज पर लगाया विशेष कैंप - पंजीकरण

राजधानी में कुत्तों के पंजीकरण के लिए लगाया गया विशेष शिविर. 8 नवंबर तक करवा सकते हैं पालतू कुत्ते का पंजीकरण. पंजीकरण न करवाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई.

Registration of pet dogs

By

Published : Nov 6, 2019, 8:23 PM IST

शिमला : शहर में पालतू कुत्तों के पंजीकरण को लेकर नगर निगम सख्त हो गया है. लोगों को अपने कुत्तों का पंजीकरण करवाने के सख्त निर्देश जारी किए है. लोगों की सुविधा के लिए नगर निगम ने रिज मैदान पर पद्मदेव काम्प्लेक्स में आठ नंवबर तक विशेष शिविर लगाया गया है जहाँ लोग अपने पालतू कुत्तों का पंजीकरण कर सकते है.

हालांकि दो दिनों में सिर्फ 21 लोगों ने ही यहां अपने कुत्तों का पंजीकरण करवाया है. नगर निगम द्वारा 500 रुपए फीस भी वसूली जा रही है. बाकायदा नगर निगम द्वारा कुत्ते के मालिक को टोकन के साथ लाइसेंस भी दिया जा रहा है. ये टोकन कुत्ते के गले मे लटकाना जरूरी होगा. निगम टोकन का सौ रुपए ले रहा है जबकि 400 पंजीकरण का ले रहा है.वहीं नगर निगम ने कुत्तों का पंजीकरण न करवाने वालों के खिलाफ कार्यवाई करने के फैसला भी लिया है और उन पर नगर निगम जुर्माना भी लगाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट का कहना है कि शहर में पालतू कुत्तों का पंजीकरण अनिवार्य किया गया है. इसके लिए पंजीकरण करवाने के लिए रिज पर शिविर लगाया गया है जहां लोग कुत्तों का पंजीकरण करवा सकते हैं. कुत्तों के मालिकों को टोकन दिया जा रहा है जिससे कुत्ते की पहचान करने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि शहर में काफी तादात में कुत्ते घूमते हैं और इसमें पालतू कुत्ते भी शामिल हैं. कई बार लोगों को ये कुत्ते काट देते हैं, यही नहीं कुत्ते यदि बीमार भी पड़ते हैं तो नगर निगम उसका ध्यान भी रखेगा.

बता दें शहर में पहले भी निगम पालतू कुतो का पंजीकरण करता रहा है, लेकिन लोग पंजीकरण को लेकर ज्यादा गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. बीते वर्ष 60 लोगों ने ही पंजीकरण करवाया था, वहीं फरवरी में दोबारा पंजीकरण शुरू किया तो 90 लोगों ने पंजीकरण करवाया है और बीते दो दिन में 21 लोग ही पालतू कुत्तों के पंजीकरण को आगे आए हैं. हालांकि पहले पंजीकरण फीस भी कम थी, लेकिन इस बार इसे बड़ा कर 500 कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details