शिमला:सेना में जाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. सेना में अग्निवीरों के पंजीकरण की तिथि की अवधि 20 मार्च तक बढ़ाई गई है. इच्छुक युवा 20 मार्च 2023 तक अपना पंजीकरण करवाकर भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में शामिल होकर देश की सेवा कर सकते हैं. सेना भर्ती कार्यालय शिमला के भर्ती निर्देशक कर्नल शलभ सनवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जो भी युवा भारतीय सेना में शामिल होना चाहते हैं वो ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 15 मार्च थी जिसे अब 20 मार्च तक बढ़ा दिया गया है.
ऑनलाइन परीक्षा के लिए ₹250 का भुगतान भी ऑनलाइन करना होगा. पंजीकरण के लिए साइबर उपयोग करने वाले उम्मीदवार अपने व्यक्तिगत और वित्तीय डाटा सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानी बरतें. उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों की भर्ती के संबंध में जानकारी व जागरूकता के लिए सेना की वेबसाइट पर हिंदी एवं अंग्रेजी में वीडियो उपलब्ध है. वीडियो में भर्ती प्रक्रिया की तैयारी के सैंपल पेपर एवं सेना में चयन होने तक की तैयारी की संपूर्ण विस्तृत जानकारी दी गई है.