चौपाल: शिमला के नागरिक उप मण्डल चौपाल और साथ लगते इलाकों में पर्यवारण संरक्षण के लिए अहम माने जाने वाले गिद्धों की लगातार घटती संख्या चिंता का विषय बन गई है. गिद्धों की प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर है और गिद्धों की घटती संख्या पर्यवारण संतुलन के लिए बड़ा खतरा है. पर्यावरणविदों की मानें तो पर्यावरण में संतुलन बनाने के लिए गिद्ध बेहद अहम हैं क्योंकि गिद्ध खुद पर्यवारण को साफ करने का काम करते हैं खुले में किसी भी जानवर के मरने के बाद गिद्ध इसे अपना भोजन बनाकर पर्यवारण को साफ-सुथरा बनाने में अहम योगदान देते हैं लेकिन इनके दुर्लभ होने के बाद पर्यवारण में संक्रमण का खतरा बना रहता है.
गिद्धों की संख्या को लेकर किया गया था सचेत
केंद्रीय जू अथॉरिटी ने करीब 17 वर्ष पहले इस सिलसिले में हिमाचल को सचेत किया था जिसमें हिमाचल में गिद्धों की संख्या कम होने को लेकर पर्यावरण संतुलन के लिए चिंता जताई गयी थी. वर्ष 2004 के बाद से इनके संरक्षण के लिए कार्य शुरू किया गया. वाइल्ड लाइफ विंग ने गिद्धों की संख्या को बढ़ाने के लिए इनके प्रजनन पर ध्यान दिया जिसके लिए जंगलों में कृत्रिम घोंसले बनाये गए और ऐसी जगह चिन्हित की गई जहां आग लगने का खतरा कम हो.
चौपाल में घट रही गिद्धों की संख्या
वाइल्ड लाइफ विंग के आंकड़ों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में गिद्धों की संख्या में बढ़ोतरी हुई लेकिन चौपाल में गिद्धों की संख्या सरकारी आंकड़ों से बेहद अलग है. करीब 20 साल पहले चौपाल के आसमान में जहां सैकड़ों की संख्या में गिद्धों का समूह ऊंची उड़ान भरते नजर आता था. वहीं, अब इक्का-दुक्का गिद्ध भी मुश्किल से नजर आते हैं.