शिमला:राज्य रेडक्राॅस सोसायटी ने करीब एक लाख पौधे लगने की तैयारियां तेज कर दी है. राजभवन में राज्य रेडक्राॅस सोसायटी (Red Cross Society) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Himachal Pradesh Governor Bandaru Dattatreya) ने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी के नेतृत्व में प्रदेश में इस वर्ष जुलाई माह के तीसरे सप्ताह में एक विशाल पौधरोपण अभियान आयोजित किया जाएगा. जिसके अन्तर्गत करीब एक लाख पौधे रोपित किए जाएंगे.
फल और औषधीय पौधे लगाने पर जोर
राज्यपाल ने कहा कि फल और औषधीय पौधों के पौधरोपण पर विशेष बल दिया जाना चाहिए. कोरोना महामारी के कारण लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति अधिक भावना पैदा हुई है जिसे साकार करने की आवश्यकता है. इस प्रकार के अभियान नियमित चलने चाहिए. पौधों की देखभाल के हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि इन अभियानों में विद्यार्थियों, महिला मंडलों और गैर-सरकारी संगठनों को शामिल कर सहयोग लेना चाहिए. उन्होंने वन विभाग को भविष्य में भी रेडक्राॅस और अन्य विभागों के समन्वय से इस प्रकार के आयोजन कराने के निर्देश भी दिए.