हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब जिंदगी की जंग नहीं हारेगा IGMC में भर्ती बेसहारा मजदूर, रेडक्रॉस ने इलाज के लिए मंजूर किए 40 हजार - इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में गंभीर अवस्था में भर्ती उड़ीसा का बेसहारा मजदूर नागराज अब जिंदगी की जंग नहीं हारेगा. राज्यपाल ने रेड क्रॉस से उसके इलाज के लिए 40 हजार रुपये स्वीकृत कर दिए है.

IGMC shimla
बेसहारा मजदूर

By

Published : Jan 18, 2020, 4:03 PM IST

शिमला: इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में गंभीर अवस्था में भर्ती मजदूर नागराज अब जिंदगी की जंग नहीं हारेगा. दो महीने पहले रामपुर में नागराज मजदूरी करते हुए दुर्घटना का शिकार हो गया था. उमंग फाऊंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव के प्रयासों से राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उसकी सर्जरी के लिए रेड क्रॉस से 40 हजार रूपये मंजूर कर दिए हैं.

बता दें कि नागराज उड़ीसा के नवागांव का रहने वाला है. वह रामपुर में एक ठेकेदार के पास 10 साल से मजदूरी कर रहा था. दुर्घटना के बाद ठेकेदार ने नागराज को रामपुर के राजकीय अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती करवाया गया था. उसके बाद से ठेकेदार ने उसकी कोई मदद नहीं की.

रामपुर के राजकीय अस्पताल से नागराज को सर्जरी के लिए आईजीएमसी भेज दिया गया. बता दें कि अस्पताल में मदद के लिए नागराज के पास कोई अटेंडेंट तक नहीं है. नागराज के एक हाथ में फ्रैक्चर है और कूल्हे की हड्डी भी टूटी हुई है.

आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज का कहना है कि मुफ्त इलाज के लिए उसके पास आयुष्मान कार्ड भी नहीं है और न ही आधार कार्ड एवं राशन कार्ड है. अस्पताल से जितना संभव हुआ उसे मुफ्त इलाज दिया गया.

वीडियो.

वहीं, नागराज की दयनीय स्थिति देखकर प्रो. श्रीवास्तव ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को पत्र लिखकर उनसे इलाज और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए मदद मांगी. राज्यपाल ने रेड क्रॉस से उसके इलाज के लिए 40 हजार रुपये स्वीकृत कर दिए हैं. अब नागराज जिंदगी की जंग नहीं हारेगा और उसकी सर्जरी व इलाज संभव हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने डाउनलोड किया ETV BHARAT ऐप, ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव को दी शुभकामनाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details