शिमला: इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में गंभीर अवस्था में भर्ती मजदूर नागराज अब जिंदगी की जंग नहीं हारेगा. दो महीने पहले रामपुर में नागराज मजदूरी करते हुए दुर्घटना का शिकार हो गया था. उमंग फाऊंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव के प्रयासों से राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उसकी सर्जरी के लिए रेड क्रॉस से 40 हजार रूपये मंजूर कर दिए हैं.
बता दें कि नागराज उड़ीसा के नवागांव का रहने वाला है. वह रामपुर में एक ठेकेदार के पास 10 साल से मजदूरी कर रहा था. दुर्घटना के बाद ठेकेदार ने नागराज को रामपुर के राजकीय अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती करवाया गया था. उसके बाद से ठेकेदार ने उसकी कोई मदद नहीं की.
रामपुर के राजकीय अस्पताल से नागराज को सर्जरी के लिए आईजीएमसी भेज दिया गया. बता दें कि अस्पताल में मदद के लिए नागराज के पास कोई अटेंडेंट तक नहीं है. नागराज के एक हाथ में फ्रैक्चर है और कूल्हे की हड्डी भी टूटी हुई है.