शिमला: प्रदेश में सभी सुख सुविधाओं से लैस 15 अटल आदर्श विद्यालय खोले जाने हैं. इन विद्यालयों में शिक्षकों और गैर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भर्ती को लेकर आरएंडपी नियम बनना शुरू हो गए हैं. अटल आदर्श विद्यालयों में शिक्षकों और गैर शिक्षकों की अलग तरह से भर्ती की जाएगी. यही वजह है कि उसके लिए अलग से आरएंडपी नियम भी तैयार किए जा रहे हैं. स्कूलों में जिन शिक्षकों का तबादला भर्ती किया जाएगा उनके तबादले पर भी रोक रहेगी उनका तबादला नहीं होगा. इन नियमों को बनाने के लिए सरकार की ओर से कमेटी का भी गठन किया गया है. कमेटी आरएंडपी रूल बनाने की प्रक्रिया में जुड़ चुकी है.
अटल आदर्श विद्यालय में शिक्षकों ओर गैर शिक्षकों की भर्ती
नियम तैयार होने के बाद इस पर सरकार की मंजूरी की मुहर लगाई जाएगी और उसके बाद इन आवासीय अटल आदर्श विद्यालय में शिक्षकों ओर गैर शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. प्रदेश में खुलने वाले 15 अटल आदर्श विद्यालयों में छात्रों को हॉस्टल की सुविधा दी जाएगी. यह विद्यालय हर एक सुविधा से लैस होंगे जिसमें छात्रों को डिजिटल पुस्तकालय, हाईटेक आईसीटी लैब, ऑडिटोरियम, जिम, स्विमिंग पूल, इनडोर और आउटडोर खेलों के लिए मैदान भी बनेंगे. छठी कक्षा से इन स्कूलों में छात्रों को हॉस्टल की सुविधा दी जाएगी. हर विधानसभा क्षेत्रों में खुलने वाले इन स्कूलों में सिर्फ संबंधित विधानसभा के बच्चों को ही प्रवेश दिया जाएगा.