हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती, इस दिन तक करें आवेदन - बाल विकास परियोजना अधिकारी

रामपुर में रिक्त पड़े आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के पद की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जिसमें इच्छुक उम्मीदवारों को सादे कागज पर 25 जुलाई तक आवेदन करना होगा.

कॉनसेप्ट इमेज

By

Published : Jul 8, 2019, 1:50 AM IST

रामपुर: महिला एवं बाल विकास विभाग ने रामपुर में रिक्त पड़े आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के पद की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जिसमें इच्छुक उम्मीदवारों को सादे कागज पर 25 जुलाई तक आवेदन करना होगा.

बाल विकास परियोजना अधिकारी अजय बदरेल ने बताया कि दोनों खंडों में रिक्त पदों को भरने के लिए 30 जुलाई को शत-शत आकार एसडीएम रामपुर द्वारा लिए जाएंगे और उसी दिन सभी उम्मीदवार के दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी साक्षातकार के दौरान दस्तावेजों सहित अन्य आने वाली महिलाएं उम्मीदवार को भी चैन कमेटी के समक्ष उपस्थित होने का मौका दिया जाएगा.

रामपुर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती

रामपुर की गोपालपुर पंचायत के करतोट में कार्यकर्ता, नीरथ के डोई में सहायिका, सराहन के गले में सहायिका, रावी में सहायिका, डंसा के कराली में सहायिका, किननु के रूणपु में सहायिका, देवठी के लटैला में सहायिका, देठठी में सहायिका और ननखरी में कलैडा मझेवटी और बयुथल में कार्यकर्ता, खूनी पनौली के जोधारटी में कार्यकर्ता व बगलती के दनेवटी में कार्यकर्ता के पद भरे जाने हैं.

ये भी पढ़ें- किन्नौर के मीरु नाले में बढ़ा जलस्तर, पुराना तिब्बत मार्ग बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details