हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सावधान! हिमाचल में एक दिन में रिकॉर्ड 78 लोगों की कोरोना से मौत

हिमाचल में कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ती नजर आ रही है. मंगलवार को हिमाचल में एक दिन में रिकॉर्ड 78 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. मौत का ये आंकड़ा अब तक एक दिन में सबसे बड़ा है. प्रदेश में आज कोरोना के 2,892 नए मामले सामने आए हैं जबकि लगातार दूसरे दिन नए मामले से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं. मंगलवार को 4,559 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.

78 people died in himachal pradesh
हिमाचल में कोरोना से एक दिन में 78 लोगों की मौत.

By

Published : May 18, 2021, 8:30 PM IST

Updated : May 19, 2021, 9:03 PM IST

शिमला:हिमाचल में मंगलवारको एक दिन में रिकॉर्ड 78 लोगों की मौत हुई है. मंगलवारको कोरोना के 2,892नए मामले सामने आए हैं जबकि 4,559कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 34,888 है.

2,892 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,66,678 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,29,315लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन का कहना है कि संक्रमण और मौत का बढ़ता आंकड़ा लोगों की लापरवाही का सबब है. अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं.

4,559 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

2,892नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 66 हजार 678 पर जा पहुंचा है. मंगलवारको 4,559कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,447लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 29 हजार 315 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 15 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 17,63,099 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल17,63,099 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 15,92,882 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 3,539 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

आज किस जिले में कितने मामले और कितने स्वस्थ हुए

जिला मामले स्वस्थ
बिलासपुर 222 307
चंबा 172 104
हमीरपुर 123 423
कांगड़ा 942 1,329
किन्नौर 67 76
कुल्लू 106 108
लाहौल और स्पीति 19 25
मंडी 314 842
शिमला 351 372
सिरमौर 143 351
सोलन 259 403
उना 174 219
कुल 2,892 4,559

बता दें कि मंगलवार को कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 942नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम19 मामले लाहौल स्पीति जिले में सामने आए हैं. हमीरपुर जिले में सबसे अधिक 23 संक्रमितों की मौत हुई है जबकि कांगड़ा जिले में ही सबसे अधिक 1,329लोग स्वस्थ हुए हैं.

अधिकांश मरीजों में पाया गया कोविड निमोनिया

इस दुखद परिस्थितियों में ये बड़ा सवाल पैदा हो गया है कि प्रदेश में लगातार बढ़ती मौतों का कारण क्या है. यदि मंगलवारकी ही बात की जाए तो जिन 78 लोगों की मौत हुई है, उनमें से अधिकांश को कोविड निमोनिया पाया गया. एआरडीएस यानी सांस लेने में तकलीफ होने के बाद भी मौत का शिकार होने वालों की संख्या काफी है.

ये भी पढ़ें:कोरोना के कठिन समय में देवभूमि को मिली 15 देशों से मदद, दिन-रात कार्य में जुटा स्वास्थ्य निदेशालय

ये भी पढ़ें:हिमाचल में फ्लैट हो रहा कोरोना का ग्राफ, बढ़ती मौतें अभी भी चिंताजनकः CM जयराम

Last Updated : May 19, 2021, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details