शिमला:हिमाचल प्रदेश में सोमवार से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण के महाअभियान की शुरुआत की गई. कोरोना टीकाकरण को लेकर चलाए गए इस अभियान के पहले दिन 1 लाख 44 लोगों को टीके लगाए गए. सरकार व विभाग ने प्रत्येक दिन एक लाख लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है, पहले दिन यह लक्ष्य पूरा हो गया है.
प्रतिदिन 1 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य
प्रदेश भर में कोरोना वैक्सीनेशन के महाअभियान के तहत प्रतिदिन 1 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है. शिमला में 10840, मंडी में 14612, लाहौल स्पीति में 1772, कुल्लू में 5925, किन्नौर में 5341, कांगड़ा में 24050, हमीरपुर में 6646, चंबा में 6792, बिलासपुर में 5480, सिरमौर में 6393, सोलन में 9202 और ऊना जिले में 2991 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई है.
42 फीसदी लोगों को लग चुकी है कोरोना वैक्सीन
अभी तक प्रदेश में 42 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. 25 जून तक प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में 100 फीसदी लोगों को कोरोना वायरस की पहली डोज लगा दी जाएगी. स्पताह में तीन दिन लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. अब ग्रामीण इलाकों में सोमवार से बिना पंजीकरण के वैक्सीन लगाई जाएगी. वहीं, शहरी क्षेत्रों में कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण करवाना आवश्यक होगा.
सीएम ने शिमला में की टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोरोना महामारी से बचने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश भर में 14 से 44 वर्ष तक के लोगों के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है. वहीं, इसी कड़ी में हिमाचल में भी राजधानी शिमला से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महाअभियान की शुरुआत की. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला के टाउन हॉल से टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत की गई.
ये भी पढ़े:शोघी में बस और ट्रक के बीच टक्कर, 18 घायल