शिमलाः राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत एचपीयू की ओर से घोषित पांचवें समेस्टर के परिणाम में गणित विषय में फेल 70 फीसदी छात्रों के लिए राहत भरी खबर है. छात्रों की समस्या को देखते हुए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी परिषद की बैठक में एक अहम फैसला लिया गया है. छात्रों के हित को देखते हुए कार्यकारिणी परिषद ने फैसला लिया है कि गणित विषय की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन करवाया जाएगा.
एचपीयू ने रूसा के पांचवे समेस्टर का परिणाम घोषित किया है, जिसमें गणित विषय में 70 फीसदी छात्र फेल हैं. छात्रों को 0 से 5 फीसदी अंक एचपीयू की ओर से दिए गए हैं. इस परिणाम से परेशान छात्रों ने एचपीयू की मूल्याकंन प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे. छात्रों ने इस मामले को कुलपति के समक्ष भी उठाया था, जिसके बाद छात्रों की मांग और उनके भविष्य को देखते हुए एचपीयू की शुक्रवार को हुई कार्यकारिणी परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया.